
सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही।
रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा: प्रार्थी चैतराम सेन उम्र 43 साल साकिन बैजलपुर हाल पता कोबिया बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31/12/2024 के सुबह करीबन 05.30 बजे चचेरा भाई ने इसे फोन करके बताया कि आपके पिता द्वारिका जले हुए हालत में गंभीर अवस्था में आंगन में पड़ा है, कि सूचना मिलने पर अपने गांव बैजलपुर जाकर देखा तो पिताजी घर आंगन में जले हुए हालत में कराहते हुए पड़ा था तब 108 एम्बुलेस वाहन को बुलाये, उसके बाद पिताजी से घटना के बारे में पूछा तो पिताजी ने बताया कि रोशन साहू बहू के साथ बातचीत एवं हमेशा हमारे घर आना जाना करता है जिसे मना करने के बाद भी दिनांक 30/12/2024 के रात्रि करीबन 09.00 बजे हमारे घर आया था जिसे हमारे घर से निकलते हुए देखने पर वह बहू से पूछा कि मना करने के बाद भी रोशन साहू हमारे घर क्यों आया था। इसी बात पर से बहू के साथ वाद विवाद हुए हैं जिससे बहू अपनी मां एवं भाई को बैजलपुर बुलाकर अपने लड़का को साथ लेकर अपने मायके चली गयी है। तुम्हारी मां एक सप्ताह पूर्व से अपनी बहन के घर गयी है। रात में अकेला घर में सोया था, तब रात्रि करीबन 01.00 बजे पेशाब करने के लिए उठकर घर के आंगन में बने बाथरूम में जा रहा था, घर के आंगन का लाईट जल रहा था। तब वह देखा कि घर के आंगन परछी में गांव के रोशन साहू छुपकर बैठा था जो मुझे देखकर प्लास्टिक डिब्बा में रखे मिट्टी तेल को मेरे ऊपर डालकर माचिस से जलाकर भाग गया, बताने पर मुझे घटना की जानकारी हुआ तब वह अपने पिताजी द्वारिका सेन को 108 एम्बुलेस के आने पर ईलाज के लिए अपने परिजनों के साथ जिला अस्पताल बेमेतरा लेकर आया। मेरे पिताजी आग से बहुत अधिक जल जाने के कारण डाक्टर साहब द्वारा तत्काल रिफर करने पर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल रायपुर ले जाकर ईलाज के लिए भर्ती किये थे कि दिनांक 01/01/2025 के रात्रि करीबन 01.00 बजे ईलाज के दौरान पिता द्वारिका सेन की मृत्यु हो गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।





उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू एवं थाना स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी रोशन लाल साहू पिता कामदेव साहू उम्र 26 साल साकिन बैजलपुर थाना व जिला बेमेतरा को आज दिनांक 02.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी उप निरीक्षक राकेश साहू, सउनि उदल राम टांडेकर, प्रधान आरक्षक पवन सिंह,आरक्षक देवेन्द्र साहू, मनीष मिश्रा, राहुल यादव, रामगोपाल निषाद एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।
