
फांसी पर लटकी मिली 4 लाशें? 3 बच्चो की हत्या के बाद माँ ने भी जान दी
न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP के प्रतापगढ़ मे ‘शक ‘, जुल्म व मानसिक तनाव झेल रही एक विवाहिता राजेश्वरी (23) ने अपने जिगर के 3 टुकड़ो की हत्या करके खुद भी जान दें दी। 2 बच्चे एक फंदे पर लटके मिले। जबकि महिला व एक बच्चा एक फंदे पर लटका हुआ था। आरोप है की बीती रात पति संदीप गौतम ने शक के फेर मे पत्नि को पीटा था।







