Home Breaking आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने की तेज प्रभारी सह...

आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने की तेज प्रभारी सह प्रभारीयों की हुई नियुक्ति

95
0



आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी कांग्रेस ने की तेज प्रभारी सह प्रभारीयों की हुई नियुक्ति

जगदलपुर: आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जगदलपुर में तैयारियां तेज कर दी है, शहर के 48 वार्डो के लिए कांग्रेस ने प्रभारी एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की है, शहर के वार्डों में प्रत्याशी खोजने काम भी किया जाएगा, प्रभारी एवं सह प्रभारी वार्डों के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे साथ ही वर्तमान पार्षदों के कामों का आंकलन करने के अलावा प्रत्याशियों के नाम पर सहमति तलाशने का भी काम किया जायेगा, कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने दावा किया है कि आगामी नगरीय निकाय के चुनाव की तैयारी पार्टी द्वारा कर ली गई है, यही कारण है कि सरकार के द्वारा आरक्षण के रोस्टर में देरी कराई जा रही है। गौरतलब है कि महापौर सफिरा साहू के भाजपा के प्रवेश के बाद जगदलपुर नगर निगम में सरकार बदल गई थी, चार साल तक निगम की सत्ता में रही कांग्रेस अब विपक्ष में है, वहीं कांग्रेस के नेता एक बार फिर निगम की सत्ता में काबिज होने का दावा कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here