Home Breaking दलित की बेटी की बारात में बज रहा था बैंड बाजा, दबंगो ने नही चढने दी बारात, तमंचे से आतंकित करते दिखे आरोपी

दलित की बेटी की बारात में बज रहा था बैंड बाजा, दबंगो ने नही चढने दी बारात, तमंचे से आतंकित करते दिखे आरोपी

0
दलित की बेटी की बारात में बज रहा था बैंड बाजा, दबंगो ने नही चढने दी बारात, तमंचे से आतंकित करते दिखे आरोपी<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

दलित की बेटी की बारात में बज रहा था बैंड बाजा.. दबंगो ने नही चढने दी बारात.. तमंचे से आतंकित करते दिखे आरोपी

उत्तर प्रदेश: UP में बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में एक दलित बेटी की बारात को दबंगों ने हथियारों के बल पर रोक दिया। बैंड बाजा बजाने के दौरान दबंगों ने उत्पात मचाया और तमंचे से बारातियों पर हमला कर उन्हें वापस भगा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। #वायराल विडियो में दबंगों को हथियारो से बारातियों को आतंकित करते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here