Home Breaking विधायक दीपेश साहू पहुंचे मां महामाया मंदिर बुचिपुर , प्रदेश की खुशहाली...

विधायक दीपेश साहू पहुंचे मां महामाया मंदिर बुचिपुर , प्रदेश की खुशहाली की मांगी मन्नत

39
0

रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा: विधायक दीपेश साहू एवं साजा विधायक ईश्वर साहू कार्यक्रम मे दौरे के दौरान जिले के सबसे सुप्रसिद्ध मंदिर श्री सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया धाम बुचीपुर पहुचे ll जहाँ माँ महामाया माता की दर्शन पूजन क़र आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों के खुशहाली के लिए मन्नत मांगी ll इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामवासियो से विकाश कार्यो को लेकर गहन चर्चा भी हुई ll इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा की हमारी भाजपा की सरकार और छत्तीसगढ़ विष्णुदेव की सुशासन वाली सरकार अपने घोषणा पत्र के मुताबित शक्ति पीठ परियोजना अंतर्गत धार्मिक पर्यटन स्थलों को संवारने का काम करने जा रही है जिससे प्रदेश के चिनहांकित धार्मिक पर्यटन स्थल है वहां केंद्र सरकार विकाश कार्यों के लिए मंजूरी दें दी गई जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ तीर्थ स्थलों को विकसित करना है ll निश्चित ही इस योजना से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों को विकाश होगा जिससे आने वाले समय मे छत्तीसगढ़ मे टूरिस्ट की संख्या बढ़ेगी और छत्तीसगढ़ के लोगो को रोजगार भी उपलब्ध होगा ll इस दौरान भाजपा जिला ओमप्रकाश जोशी, महामंत्री नरेंद्र वर्मा, भाजपा नेता होरी लाल सिन्हा, परमेश्वर साहू, मंदिर समिति अध्यक्ष ओंकार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा, सरपंच भुवनलाल वर्मा, तोषु राम साहू, सचिव तुकाराम निषाद, भूपेंद्र साहू, संजू राजपूत, त्रिलोकी साहू, टिकेंद्र साहू, बीरेंद्र साहू, सोनसाय वर्मा, भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता समिति के सदस्य गण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here