Home Breaking विधायक साहू ने समर्थकों संग देखी साबरमती रिपोर्ट,MLA ने कहा कि यह...

विधायक साहू ने समर्थकों संग देखी साबरमती रिपोर्ट,MLA ने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड का सच उजागर करती है

210
0



रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा : बोले, गोधरा कांड का सच उजागर करती है ये फिल्म

विधायक दीपेश साहू ने आज भाजपा पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों के साथ शुक्रवार नगर के मल्टीफ्लेक्स मे फिल्म साबरमती रिपोर्ट देखा । मल्टीफ्लेक्स से फिल्म देखकर निकलने के बाद विधायक ने कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड का सच उजागर करती है। सभी को सच्चाई जाननी चाहिए।विधायक ने कहा कि 2002 गुजरात के एक छोटा सा स्टेशन गोधरा है। वहां साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों को फूंक दिया गया। इसमें 59 कारसेवकों की मृत्यु हो गई थी, लेकिन उस समय राजनीति ज्यादा हो गई थी। ये फिल्म उस घटना का सच उजागर करती है।इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, संजय बघेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, राजू देवांगन,विकाश तम्बोली, होरी लाल सिन्हा,धर्मेंद्र साहू, युगल देवांगन, योगेश वर्मा,प्रवीण नीलू राजपूत,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता साहू, निशा चौबे,नीतू कोठारी ,रीना साहू, लक्ष्मी साहू, सावित्री रजक, ओमेश्वरी साहू, दीना नाथ साहू,टिकेंद्र साहू,संजू राजपूत,राजीव तम्बोली,ममता साहू,भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here