Home Breaking अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से 28 नवम्बर...

अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में होगा संपन

21
0

रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा: जिसमें रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा की चतुर्थ वर्ष की छात्रा सरिता पोयाम ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए बालिका वर्ग दौड़ 1500 मीटर और 800 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही ग्रुप इवेंट खो खो में रजत पदक, एवं रिले रेस में कांस्य पदक जीते। अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 में छात्रों के चयन लिए 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक अन्तर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता राजनांदगांव में आयोजित किया गया था। जिसमें आकाश कुमार ऊंची कूद में स्वर्ण और लंबी कूद में रजत पदक, बालक वर्ग कब्बड्डी में रजत पदक, रिले रेस बालक व बालिका दोनों वर्ग में कांस्य पदक, दौड़ बालक वर्ग 100 व 200 मीटर में अनिकेत, 1500 मीटर में दिव्यांशु ने कांस्य पदक एवं बालिका वर्ग दौड़ 1500 मीटर में सरिता, 400 मीटर में ज्योति ने रजत पदक, मोहिनी ने 800 मीटर में कांस्य पदक, गोला फेंक में दिव्यांशु और आरती ने रजत पदक, भाला फेंक में पंकज रात्रें ने रजत पदक, टेबल टेनिस डबल में हनी वर्मा और वर्षा ने रजत पदक जीते। अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 के लिए महाविद्यालय के 05 छात्रों (सरिता पोयाम चतुर्थ वर्ष, प्रशांत तृतीया वर्ष, सुमित सिकदार, वैभव कश्यप व ज्योति मार्को द्वितीय वर्ष) का चयन हुआ था। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संदीप भंडारकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल छात्रों के जीवन में केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देता है, बल्कि छात्रों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसे गुणों का विकास भी करता है। अधिष्ठाता डॉ संदीप भंडारकर, टीम मैनेजर डॉ असित कुमार, डॉ हेमलता निराला, कोच डॉ. उमेश कुमार धु्रव, डॉ नूतन सिंह ने छात्रों के इस कड़ी मेहनत के लिए उन्हें शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here