Home Breaking जनदर्शन मे कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं,मांग, शिकायत और संमस्याओं...

जनदर्शन मे कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं,मांग, शिकायत और संमस्याओं संबंधित 29 आवेदन प्राप्त

68
0

रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा : आम नागरिकों की मांग, शिकायत और संमस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दूर-दराज के गांव से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और नियमानुसार निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। आज के जनदर्शन में 29 आवेदन आम नागरिकों के द्वारा कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। ग्राम चमारी निवासी हुकुम राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का मकान बनाने हेतु आबादी भूमि प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। सनत कुमार वैष्णव ने राशन कार्ड में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम नवागांव निवासी भूपेन्द्र कुमार ने फसल क्षति का मुआवजा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम मेहना निवासी देवसिंह देशलहरे ने भुईंया पोर्टल में ऑनलाइन रिकार्ड दुरुस्त कराने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम नवकेशा के महिला स्वसहायता समूह ने सोसायटी में रखे सामग्री को हटाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम खिलोरा निवासी पेखम साहू ने घर के सामने हुए अतिक्रमण को हटाने के संबंध आवेदन दिया। ग्राम पंचायत रांका के सरपंच ने व्यावसायिक भवन का ताला खोलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम चोंगीखपरी निवासी श्रीराम सतनामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम तेन्दुवा निवासी संतोषी बाई साहू जो कि एक पैर से दिव्यांग है और उसके पति मुकेश कुमार साहू जो कि दोनो पैर से दिव्यांग है उन्होने अपने जीवन यापन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के संबंध में कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम जेवरी निवासी भगवंतीन बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में नाम जोड़ने हेतु आवेदन दिया। इसी तरह नाम परिवर्तन कराने के संबंध में, मुआवजा राशि दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here