Home Breaking जिले के दस अधिकारियों पर हुआ F.I.R, अधिकार अभिलेख के फर्जीवाड़ा में...

जिले के दस अधिकारियों पर हुआ F.I.R, अधिकार अभिलेख के फर्जीवाड़ा में अधिकारी हुए निलंबित

76
0

जिले के दस अधिकारियों पर हुआ F.I.R, अधिकार अभिलेख के फर्जीवाड़ा में अधिकारी हुए निलंबित

बलरामपुर छत्तीसगढ़: बलरामपुर जिला में अधिकार अभिलेख में फर्जीवाड़ा करनें के मामलें में 10 लोगों पर F.I.R करनें के दिये गये निर्देशआपको बता दें कि पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के ग्राम मदनेश्वरपुर में अधिकार अभिलेख 1954-55 नकल में छेड़छाड़ एवं कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि को क्रय-विक्रय किये जानें का प्रयास किया गया है।जहां राजस्व अभिलेख में कूटरचना के लिए जिला स्तर की जांच टीम के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है, जिसमें 10 लोगों पर प्राथमिक F.I.R दर्ज कराये जानें के लिए निर्देशित किया गया है।जहां इस कृत्य के लिए तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा विजय बहादुर, सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर (संलग्न जिला अभिलेखागार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये,,, निलंबित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी निर्देश दिए गए, साथ ही इस कार्य मे संलिप्त नगर सेना के कर्मचारी तेरेसा लकड़ा, नगर सैनिक, नगर सेनानी बलरामपुर को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नगर सेनानी बलरामपुर तथा तत्कालीन उप पंजीयक, बलरामपुर के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्यवाही निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here