अनिल उपाध्याय: खातेगांव आयुष्मान भारत योजना के तहत आरोग्य मंदिर गनोरा में बीएमओ डॉक्टर चंपा बघेल सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रफीक खान बीपीएम ज्योति पटेल के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य शिबिर का आयोजन किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की विभिन्न जांचे कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई ।गनोरा ग्राम पंचायत के सरपंच नरेंद्र गोलू विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर मे टीबीएचबी हरणगांव मनीष शर्मा ने ग्रामीणों को टीवी के बारे में जानकारी दी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशा हटकर ने गैर संचारी रोगों व केंद्र पर दिए जाने वाली टेली मेडिसिन सेवा के बारे में जानकारी दी, एएनएम चंचल जोशी ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य व जांच पर चर्चा की, आशा पर्यवेक्षक आशा रणोजा ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में जानकारी दी, आशा कार्यकर्ता आशा वर्मा ने एनीमिया के बारे में बताया जनपद सदस्य प्रतिनिधि नितेश तिवारी रामनिवास राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थी। आभार सेक्टर सुपरवाइजर रामलाल चावडा व श्याम रणोजा ने माना।