Home Breaking पटरानी में हुई महिला किसान संगोष्ठी का आयोजन

पटरानी में हुई महिला किसान संगोष्ठी का आयोजन

22
0

अनिल उपाध्याय: खातेगांव किसान कल्याण एवं कृषि विभाग ने आत्मा योजना के तहत एक दिवसीय महिला किसान संगोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पटरानी में आयोजित की गई।इसमें करीब 100 समूह से जुड़ी महिलाओं व महिला किसानों ने भाग लिया ।विकासखंड तकनीकी प्रबंधक शाम लाठी व रोहित यादव ने रवि फसल व कृषि योजना की जानकारी दी स्थानीय बीज व जैविक खेती पर जोर दिया गया। साथ खेती की नई तकनीकी के बारे में बताएं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एन एस गुर्जर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कैलाश यादव व दिलीप मीणा ने किसानों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शकीर पठान ने समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खाद व जैविक दवाइयां से खेती के फायदे बताएं रिसर्च सेंटर के बारे में जानकारी कृषि सलाहकार दीपक राव ने जीवामृत धन जीव अमृत वीजा अमृत को यूरिया का विकल्प बताएं वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी प्रकाश खपेडिया ने मिट्टी बेहतर करने और फलों को बगीचा और उद्यानिकी योजना की जानकारी दी, आभार ग्राम पंचायत पटरानी के सरपंच प्रतिनिधि मंगेश मिश्रा ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here