Home Breaking खातेगांव मे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में निशुल्क...

खातेगांव मे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में निशुल्क दिखाई जा रही

32
0

अनिल उपाध्याय खातेगांव: अंजना टॉकीज में विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में 24 नवंबर, 25 नवंबर 26 नवंबर को दोपहर 3,6 का शो निशुल्क दिखाए जाएंगे जिसको लेकर, भाजपा कार्यकर्ताओं को निशुल्क शो की तैयारी को लेकर, टिकट वितरित की गई है,।भाजपा मीडिया प्रभारी प्रवीण गंगराड़े ,उमेश गुर्जर,व धीरज जोशी ने बताया,जो पीढी इतिहास की उपेक्षा करती है, उसका ना तो कोई अतीत होता है और ना ही कोई भविष्य होता है,।गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन नहीं जलाई गई थी बल्कि अयोध्या से जिस ट्रेन में कारसेवक आ रहे थे, उस साबरमती एक्सप्रेस को जलाई गई थी, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस को जलाए जाने के कारण मारे गए 59 लोगों में से कुछ का नाम जानना चाहते हैं।ट्रेन में आग अपने आप नहीं लगी थी, टेक्निकल फॉल्ट के कारण नहीं लगी थी, बल्कि कट्टरपंथी ने प्लानिंग करके लगाई थी।खातेगांव के अंजना टॉकीज में तीन से छह के शो में यह शो निशुल्क दिखाया जाएगा जो तीन दिन तक निशुल्क रहेगा, रविवार विधायक आशीष शर्मा भी शो को देखने पहुंच रहे हैं। विधायक आशीष शर्मा ने कहा ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है, जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में भी इसे टैक्स मुक्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here