Home Breaking 1 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले ब्रिज का क्षेत्रीय...

1 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले ब्रिज का क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने भुमि पूजन किया

51
0

देवास/MP रिपोर्टर-अनिल उपाध्याय: मॉ नर्मदा के पावन तट पर स्थित नगर परिषद नेमावर में वार्ड क्र. 06 एवं वार्ड क्र. 14 के मध्य स्थित खाई पार क्षैत्र मे अमृत 2.0 अतिरिक्त योजना के अन्तर्गत 01 करोड 20 लाख से निर्मित होने वाले पुल का भूमिपूजन क्षैत्रीय विधायक आषीष शर्मा ने किया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मॉ नर्मदा एवं बाबा सिद्धनाथ की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, तत्पष्चात् अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर, पुष्पामाला पहनाकर किया गया। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नगर परिषद नेमावर के अध्यक्ष श्री कृष्णगोपाल अग्रवाल ने बताया कि उक्त खाईपार में क्षैत्र में स्थित वार्ड क्र. 14 एवं 15 के वार्डवासियों की अति पुरानी मांग रही है कि वार्ड क्र. 06 एवं वार्ड क्र. 14 के मध्य स्थित गहरी खाई के ऊपर सुव्यवस्थित पुल का निर्माण हो, क्योकि प्रतिवर्ष वर्षाकाल में मॉ नर्मदा का जलस्तर बढने पर वार्ड क्र. 14 एवं 15 के निवासियों का संपर्क नगर नेमावर से टूट जाता है जिससे उक्तवासियों को अत्यन्त विकट समस्याओं एवं परेषानियों का सामना करना पड़ता है। क्षैत्र के लोकप्रिय विधायक श्री आषीष जी शर्मा के निरंतर एवं अथक प्रयासों से अमृत 2.0 अतिरिक्त योजना के अन्तर्गत लागत राषि रूपये-01 करोड 20 लाख से उक्त ब्रिज का निर्माण मैसर्स मूलचंद पांचाल हाटपीपल्या द्वारा किया जावेगा। जिससे वार्ड क्र. 14 एवं 15 के वार्डवासियों की लंबित एवं महती समस्या का निराकरण होगा। जिससे उक्त दोनो वार्ड के सैकडोें वार्डवासियों की नवीन पुल की सौगात प्राप्त होगी एवं आवागमन सुलभ एवं आसान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here