रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा मे 23 नवम्बर शनिवार को विधानसभा उपचुनाव की मतगणना होनी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट की मतगणना सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मे की जायेगी। जिसके लिए मतगणना एजेंटों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप् मे राजेश तिवारी विकास उपाध्याय गिरीश दुबे प्रमोद दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। ट्रेनरो के द्वारा एजेंटो को मतगणना प्रक्रिया को बारिकी से समझाया गया। मतगणना के समय एक घंटा पूर्व अपनी उपस्थिति टेबल पर दर्ज करानी होगी। 13 नवम्बर को डाले गये वोट को प्रत्याशियो को मिले वोटो के साथ मिलान करना होगा। साथ ही रिर्टनिंग आफिसर द्वारा दिये गये प्रत्येक बुथो के फार्म 17 सी की कापी अपने साथ ले जाना होगा।बुथवार टेबल शीट एवं फाइनल टेबुलेशन शीट तैयार करना,माकपोल के दौरान बदली गई मशीनो के नंबरो का मिलान करना,हर राउंड के बाद रिटर्निंग आफिसर द्वारा दिए गये प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करना,जरूरत पड़ने पर दावा आपत्ति या रिकाउंटिंग की स्थिति मे रिटर्निंग आफिसर को तत्काल आवेदन करना बताया गया।इस अवसर पर आकाश शर्मा सुमित दास प्रशांत ठेंगड़ी सतनाम पनाग उत्तम साहू दिनेश ठाकुर सुरेश उपाध्याय बंशी कन्नौजे सहित विधानसभा के मतगणना एजेंट उपस्थित थे।