Home Breaking विधायक दीपेश साहू ने जोहार भेंट, तुंहर सेवक,तुंहर द्वार के माध्यम से...

विधायक दीपेश साहू ने जोहार भेंट, तुंहर सेवक,तुंहर द्वार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्या

102
0

रिपोर्टर परमेश्वर यादव बेमेतरा : कहा क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए अपने कर्तव्यों को पूरा करते रहूंगा जनता की सुविधा और समृद्ध बेमेतरा के संकल्प के साथ विधायक दीपेश साहू द्वारा बेमेतरा विधानसभा के नगर पंचायत कुसमी पहुंचे जहा जोहार भेंट मुलाक़ात तुंहर सेवक, तुंहर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू नगर पंचायत कुसमी का दौरा किया और लोगों से भेंट मुलाकात की ll इस दौरान नगर पंचायत के आमजनों, वरिष्ठ नागरिकों कार्यकर्ताओ, जनप्रतिनिधियों से मिले और उनका हाल-चाल जाना ll साथी वरिष्ठ नगरों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया ll कार्यक्रम मे जनता के सुझाव व विकास को लेकर चर्चा किया गया ll एवं नगर वासियों ने छोटी-मोटी समस्या और कुछ मांगे रखी जिसके लिए विधायक दीपेश साहू ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया llकुसमी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर नगर वासियों ने विधायक साहू का जताया आभार जोहार भेंट मुलाकात कार्यक्रम में नगर पंचायत कुसमी पहुंचे विधायक दीपेश साहू नगर वासियों ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया ll और कुसमी को नगर पंचायत की दर्जा दिलाने पर विधायक दीपेश साहू का धन्यवाद आभार प्रकट किया ll इस दौरान नगर वासियों ने बताया की लम्बे अरसे से कुसमी को नगर पंचायत की मांग की जा रही थी लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने आमजनों एवं ग्रामवासियो की बातो को दसरकिनार करते हु किसी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया गया ll. लेकिन जैसे ही प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार बनी हम सभी नगर वासियों ने विधायक दीपेश साहू से मुलाक़ात कर माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात कर कुसमी को नगर पंचायत बनाने की मांग किया गया था जिसके बाद विधायक दीपेश साहू की अथक प्रयासों और कड़ी मेहनत से कुसमी को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया l इसके लिए हम समस्त ग्रामवासी नगर वासी एवं क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री एवं विधायक साहू का आभार प्रकट करते है कहा l इस दौरान विधायक साहू ने कहा कि इस जोहार भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम से हमारा मुख्य उद्देश जनता से सीधे संवाद और क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विषयों को जानना है ताकि उसका सही समय पर उचित निराकरण हो सकते और जनता की समस्याओं के समाधान के साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित हो सके। जनाकांक्षाओं की पूर्ति हो या समृद्ध व खुशहाल कुसमी बनाने का हमारा जो संकल्प है उसे पूरा करने के लिए जनता के सहयोग व सुझाव को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों को पूरा करने हम कटिबद्ध है। आज कुसमी मे जोहार भेंट मुलाक़ात के माध्यम से क्षेत्रवासियों को उनके गाँव के नजदीक ही शासकीय योजनाओं की जानकारी व उसके लाभ के साथ ही स्थानीय मुद्दों, उनकी आवश्यकताओं व समस्यों का त्वरित निराकरण की सुविधा उन्हें मिलेगा , जिसके लिए उन्हें साशकीय कार्यालय आने-जाने की असुविधा नहीं उठाना पड़ेगा ll विधायक दीपेश साहू ने कहा की हमारा लक्ष्य है कि जनता को मूलभूत सुविधाएँ और शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक मिल सके, सड़क, बिजली, पानी, स्वच्छता एवं क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी सीधे जनता से संवाद करने पर स्पष्ट रूप से सामने आते हैं साथी उनके निराकरण के लिए बेहतर सुझाव भी जनता के द्वारा हमें मिलते हैं जिसे पूरा करने का प्रयास हमेशा ही हमारा प्राथमिकता रहता है। हमें पूरा विश्वास है कि इस जोहार भेंट मुलाक़ात के माध्यम से अब उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर समृद्ध कुसमी का हमारा संकल्प भी जन सहयोग व सुझाव से जरुर पूरा होगा। मैं सभी क्षेत्रवासियों को इसके लिए बधाई देता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here