Home Chhattisgarh सफाई अभियान तीज त्योहार ही नहीं,अपितु हमेशा दिन चर्या में समाहित करने...

सफाई अभियान तीज त्योहार ही नहीं,अपितु हमेशा दिन चर्या में समाहित करने की आवश्यकता है: नगर उपाध्यक्ष

38
0

तिल्दा-नेवरा: नगर में स्वच्छता अभियान को गति देते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के मौजूदगी मे दिपावली के पूर्व सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रायपुर जिला तिल्दा -नेवरा नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी जो राजनितिक दृष्टि से कम वहीं सामाजिक व धार्मिक दृष्टिकोण से हमेशा जनता के मध्य जुड़ा हुआ है ,जिनके द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 13 में स्वयं मौजूद होकर सफाई , स्वच्छता अभियान को गति दे रहा है । गौरतलब हो‌ कि तिल्दा-नेवरा नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी का राजनीतिक जीवन के पूर्व से ही सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमो के प्रति लगाव रहा है , नगरपालिका उपाध्यक्ष के पद पर आसीन होंने के पहले इनके द्वारा विकास मित्र मंडल के नाम पर युवा वर्ग का एक समूह बनाया गया है ,जो नगर के किसी भी क्षेत्र मे सामाजिक स्तर से भडचढ कर हिस्सा लेता है ,यही नहीं सफाई अभियान में हमेशा से इस समूह का विशेष योगदान रहा ,जो विकास सुखवानी के नगरपालिका उपाध्यक्ष के पद पर आसानी होने तक बदस्तूर जारी है । नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने स्वच्छता को लेकर कहा है कि यह अभियान महज तीज त्योहार ही नहीं , अपितु हमेशा दिन चर्या में समाहित करने की आवश्यकता है ,चुंकि स्वच्छता से नगर के साथ साथ चिंतन भी स्वस्थ व स्वच्छ होगा । नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने नगरवासियों से अपिल किया है कि साफ सफाई व स्वच्छता के मामले पर गंभीरता बरते ,इसके लिए किसी तीज त्योहार की आवश्यकता नहीं है , उन्होंने आव्हान किया कि सभी नगरवासी अपने घरों के सामने की रोजाना साफ सफाई हेतु समय निकालकर स्वच्छता का आवाज बुलंद करे। वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नगरपालिका चुनाव को 57 महिना बीत गया , पंचवर्षीय पूरा होने में महज तीन महिने ही शेष है , नगरपालिका चुनाव की तिथि नजदीक आते ही इनका नगर स्वच्छता पर ध्यान जा रहा है ,इसके पहले ये विरोधाभासी लोग किस बिल में छुपे हुए थे , तिल्दा-नेवरा नगर की जनता बुद्धिजीवी व जागरूक हैं ,वह भलि भांति जानता है कि चुनाव की तिथी नजदीक आते ही बरसाती मेढक टर्राने लगा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here