Home Breaking मुहब्बत का ख़ौफ़नाक अंजाम सामने आया,सोशल मीडिया इंफ्लून्सर की करवा चौथ के दिन हत्या करके लाश को दफ़न कर दिया गया है

मुहब्बत का ख़ौफ़नाक अंजाम सामने आया,सोशल मीडिया इंफ्लून्सर की करवा चौथ के दिन हत्या करके लाश को दफ़न कर दिया गया है

0
मुहब्बत का ख़ौफ़नाक अंजाम सामने आया,सोशल मीडिया इंफ्लून्सर की करवा चौथ के दिन हत्या करके लाश को दफ़न कर दिया गया है<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

मुहब्बत का ख़ौफ़नाक अंजाम सामने आया,सोशल मीडिया इंफ्लून्सर की करवा चौथ के दिन हत्या करके लाश को दफ़न कर दिया गया है

न्यूज डेस्क दिल्ली: दिल्ली में मुहब्बत का ख़ौफ़नाक अंजाम सामने आया है। सलीम नाम के युवक ने सोशल मीडिया इंफ्लून्सर सोनी की करवा चौथ के दिन हरियाणा के रोहतक में हत्या करके लाश को वही दफ़न कर दिया। सलीम के दोस्त ऋतिक व पंकज ने मर्डर में साथ दिया। अब केस खुल गया। लाश गड्ढे से बरामद हो गई। सलीम व पंकज अरेस्ट है।

सलीम के लिए रखा था व्रत…20 वर्ष की उम्र की युवती सोनी के परिवार ने आरोप लगाया की उनकी बेटी 8 माह की गर्भवती थी। शादी का दबाव बनाने पर उनकी बेटी की करवाचौथ के दिन हत्या की गई। उनकी बेटी ने सलीम की दीर्घायु के लिए व्रत रखा हुआ था। व्रत खुलने से पहले ही उनकी बेटी की हत्या कर दी गई।

भाई बोला- कई बार समझाया, पर नहीं सुनी बात..रोहतक में बहन के शव को खेत में दफनाया देखकर भाई अपने आंसू नहीं रोक पाया। उसने रोते हुए कहा कि कई बार बहन को समझाया था कि वह लड़का गलत है, उससे दूर रहे, लेकिन वह नहीं मानी और अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here