Home Breaking खातेगांव व हरणगाँव सरकारी अस्पताल में पोलियो दिवस का आयोजन किया गया

खातेगांव व हरणगाँव सरकारी अस्पताल में पोलियो दिवस का आयोजन किया गया

44
0

अनिल उपाध्याय: खातेगांव राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश एवं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय डा सरोजनी जेम्स बेक जिला देवास के निर्देशानुसार 24 oct को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव ,प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हरणगाव में पोलियो दिवस का आयोजन किया गया , इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. लेखराज बामनिया डा ,रामपाल सुनवानिया द्वारा बर्थ डोज ट्राली का शुभारंभ किया तथा लेबर रूम में ही नवजात बच्चों को बर्थ डोज लगवाया गया तथा दों बूंद जिन्दगी की पिलायी गयी , साथ ही बच्चों का यूविन पोर्टल पर पंजीयन कराकर बच्चों को बर्थ डोज टीकाकरण प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया गया , जन्म पर लगने वाले टीको के बारे में समझाईश देते हुए पूर्ण टीकाकरण कराये जाने हेतू परामर्श दिया गया । इस अवसर पर बीपीएम ज्योति पटेल बीईई राजेन्द्र व्यास, मेटरनिटी विंग प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर अलका बोहरे,बबिता खुशराम ,नंदनी पटेल, सुपरवाईजर नारायण उपाध्याय ,बी ए एम संदीप मेहता ,सुमेर सिंह राठौर वेक्सीनेटर ,रजनी नाइक अन्य समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here