रोहित नैय्यर जबलपुर विशेष जबलपुर: नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आज वीरेंद्रपुरी वार्ड के भाजपा पार्षद राहुल साहू एवं उनके प्रतिनिधि विवेक पटेल के द्वारा दलित महिला सफाई कर्मचारी के साथ अभद्रता की गई , सफाई कार्य करने वार्ड में पहुंची महिला एवं उसके साथी कर्मचारियों को देखते ही, सत्ता के गुरुर में भाजपा पार्षद एवं उनके साथी आग बबूला हो उठे, कहीं ना कहीं उस पार्षद का कमीशन मारा जा रहा था । संभवत इस बात से विचलित होकर राहुल साहू एवं उनके साथी ने सफाई कर्मचारी जो कि एक वृद्ध महिला (शर्मिला बंसकर) से मारपीट, गाली गलौज के साथ-साथ जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित किया। इस घटना को देखते हुए सफाई कर्मचारी, जो कि श्रीमती शर्मिला बंसकार के साथ में उस वार्ड में सफाई कार्य कर रही थी, उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई, उसके बाद भी राहुल साहू नहीं माना और साथी सफाई कर्मियों के साथ भी इसी तरीके का व्यवहार किया। जिससे तमाम सफाई कर्मी उत्तेजित हो उठे । इस बात की जानकारी उन सफाई कर्मियों ने कांग्रेस पार्टी के साथियों को पहुंचाई ।
जिसको गंभीरता से लेते हुए तमाम कांग्रेस जन, उन सफाई कर्मचारियों के साथ गढ़ा थाने पहुंचे, लगातार घंटों प्रदर्शन करने के बावजूद भी जब पुलिस प्रशासन नहीं माना , तो शहर कांग्रेस के अध्यक्ष ने खुली चेतावनी देते हुए गढ़ा थाना प्रभारी को चेताया, कि अगर तत्काल F.i.R. नहीं की जाती, तो सभी शहर के निगम सफाई कर्मचारियों को लेकर शाम 5:00 बजे एसपी ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा ।जिसकी पूरी जवाबदेही गढ़ा थाना प्रभारी की होगी। प्रशासन को मजबूरी में पुलिस रोजनामचे में शिकायत दर्ज करनी पड़ी, इस तरीके की घटना दर्शाती है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि सत्ता के नशे में चूर है, उन्हें लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति आम जनता का भी कोई डर और भय नहीं है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौरभ नाटी शर्मा, अनुपम जैन, अभिषेक पाठक, प्रवेंद्र चौहान, सचिन वाजपेई, अमित विश्वकर्मा, विक्की खतरी, बंटी गुप्ता, श्रेष्ठ ठाकुर, रोशन आनंद, विक्रम सिंह, पुरुषोत्तम गोस्वामी, पप्पू ठाकुर, सुधीर विश्वकर्मा, बल्लू वाल्मीकि, आदित्य घेंसरे, ऋषभ घेंसरे, शिवा ठाकुर, सहित अन्य कांग्रेसी एवं सैकड़ो निगम के सफाई कर्मी उपास्थित रहे।