Home Breaking पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने किया गोदना डकेती कांड का...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने किया गोदना डकेती कांड का खुलासा,06 आरोपियो को किया गिरफतार,शेष फरार आरोपियो की गिरफ्तार के लिये की गई टीम गठित

39
0

डकैती का माल किया जप्त,

अनिल उपाध्याय : खातेगांव कांटाफोड पुलिस गोदाना डकैती कांड का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है पकड़े गए आरोपियों से माल जप्त किया है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हुई है ।काटाफोड थाना प्रभारी हिना डाबर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि दिनांक 10.10.2024 को थाना कांटाफोड में फरियादी संतोष पिता हरिप्रसाद राठौर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि रात के 1 से 1.30 बजे के बीच के बीच मेरे घर के मेन गेट का दरवाजा तोडने की आवाज आई जैसे ही मेरी नींद खुली तो मैने देखा कि 05 बदमाश मेरे पलंग के पास डंडा पत्थर लेकर खडे हुये थे जिन्होने मेरे साथ मारपीट करना चालू कर दिया जिससे मुझे बहुत अधिक चोटे आई तथा पत्नी एवं मां के साथ भी मारपीट की गई जिनको भी चोटे आई है बाहर खडे इनके 03 से 04 साथीयो ने बाहर से पत्थर फेंक कर मारना चालू कर दिया अंदर मौजूद बदमाश घर का गेट खोलकर अंदर घुस गये तथा अंदर का सामान इधर उधर फेकने लगे घर में पलंग पेटी तथा आलमारी में रखे हुये नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गये सूचना पर से थाना कांटाफोड में अपराध क्रमांक 276/2024धारा 311 बी0एन0एस0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपीयान की शीघ्र ही तलाश पतारसी करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा अलग अलग टीम गठित करने हेतु निर्देशन प्राप्त हुये जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौद श्री आकाश भूरिया, एसडीओपी महोदय अनुभाग बागली सुश्री श्रष्टी भार्गव के निर्देशन में अलग अलग टीमे गठित कर अलग अलग क्षेत्रो में आरोपीयान की तलाश पतारसी हेतु रवाना की गई, मौके पर एफएसएल फिंगरप्रिंट की टीम, सायबर सेल की टीम पहुंची गठित की गई। टीम ने अलग अलग गांवो में जानकारी लेते ग्राम जिनवानी से आरोपीयान का मूमेंट होना पता चला जो सीसीटीव्हीकैमरे चेक किये गये जिसमें आये संदेहीयान के संबंध में फरियादी से तश्दीक कराते घटना कारित करने वाले आरोपीयान होने की पुष्टी की गई, तलाश पतारसी हेतु मुखबिरो को सक्रिय किया गया तकनीकी साधनो का सहारा लिया गया जो घटना दिनांक को दो दिन एवं घटना दिनांक को टांडा धार के कुछ लोगो का मूमेंट होने की जानकारी प्राप्त हुई तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही शंकर पिता पानसिंह मिनावा जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम आरिया हाल श्याम नगर चापडा को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर पहले लगातार पुलिस को गुमराह किया गया बाद मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उक्त शंकर ने बताया कि उसके समाज के दिनेश भील निवासी नीमगोआ ने संतोष नायक नीमगोआ को मेरे पास लाया था जिसने मुझे ग्राम गोदना में संतोष राठौर के यहां 30-35 लाख नगदी, चांदी तथा सोना रखा होने की जानकारी दी जिसकी जानकारी मैने अपने परिचित मेरे छोटे भाई के काका ससुर के लडके दिनेश सिंगार निवासी खेलदी टांडा जिला धार को दी तथा चोरी करने के लिये टीम तैयार करने का कहा तथा अपने परिचित मनू भील निवासी चांसिया हाटपिपल्या को संतोष नायक के पास बागली भेजा जहां पर दिलीप सिंगार से इन दोनो की मुलाकात हुई जिन लोगो ने रैकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है बाद शंकर के बताये अनुसार मनू पिता मलसिंह जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम चांसिया थाना हाटपिपल्या को उसके घर से पकडकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिलीप सिंगार एवं उसके एक अन्य साथी के साथ घटना से एक दिन पूर्व 08.10.2024 को ग्राम गोदना में रैकी करना स्वीकार किया गया बाद आरोपी दिनेश पिता भैरव सिंह देवडा जाति भील उम्र-55 साल निवासी ग्राम नीमगोया को अभिरक्षा में लिया गया जिसने चोरी के काम के लिये संतोष नायक को शंकर से मिलवाने की बात कबूल की गई बाद संतोष पिता करतार सिंह नायक जाति बंजारा उम्र-24 साल निवासी ग्राम निमगोया थाना बागली को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसने बताया कि उसके परिचित अजय पिता इंदर सिंह राठौर जाति कोरकू निवासी फारेस्ट कालोनी बागली के द्वारा अपने जीजा सुरेश टोटा निवासी ग्राम गोदना से मिलवाया गया जिसने बताया था कि ग्राम गोदना के संतोष राठौर के यहां करीबन 30-35 लाख रूपये नगदी जो जमीन बेचने में उसे मिले है इसके साथ ही सोने तथा चांदी की रकम रखी हुई है। टीम बनाकर चोरी कर लो इसके बदले सुरेश टोटा ने फोन पै पर पैसे भी दिये जो दिनांक 10.10.24 को दिलीप सिंगार और उसके अन्य साथीयो के साथ हमने संतोष राठौर के घर पर हमला कर उसके साथ मारपीट किया, कुछ लोग अंदरउसके घर में घुसे तथा कुछ लोग बाहर खडे होकर पत्थर बाजी करते रहे बाद आरोपी सुरेशचंद्र पिता दुर्जन सिंह टोटाजाति कोरकू निवासी ग्राम गोदना को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि संतोष राठौर कुछ साल पहले उसकी बहुत अच्छी दोस्ती थी जो दोनो ने मिलकर पार्टनरशिप में ट्रेक्टर, जेसीबी मशीन खरीदी थी लेकिन किस्त के पैसे संतोष राठौर द्वारा जमा नही किये जाने से मेरे उपर काफी कर्जा हो गया और संतोष राठौर ने अपनी आर्थिक स्थिति में बहुत ज्यादा सुधार कर लिया जिससे मुझे उससे बदला लेना था जो मै काफी लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रहा था जो मैने अपने साले दिनेश को इस बारे में बताया जिसने मुझे संतोष नायक से मिलवाया जिसे मेने चोरी करने के लिये आदमी तलासने का कहा था मैने संतोष को एडवांस पैसे भी इस काम के लिये दिये थे उक्त सभी आरोपीयान के कथनो के आधार पर आरोपीयान 1. शंकर पिता पानसिंह मिनावा जाति भील उम्र- 35 साल निवासी ग्राम आरिया हाल श्याम नगर चापडा 2. मनू पिता मलसिंह जाति भील उम्र 35 साल निवासी ग्राम चांसिया थाना हाटपिपल्या 3. संतोष पिता करतार सिंह नायक जाति बंजारा उम्र-24 साल निवासी ग्राम निमगोया थाना बागली 4. अजय पिता इंदर सिंह राठौर जाति कोरकू निवासी फारेस्ट कालोनी बागली 5. दिनेश पिता भैरव सिंह देवडा जाति भील उम्र-55 साल निवासी ग्राम नीमगोया एवं 6. सुरेशचंद्र पिता दुर्जन सिंह टोटा जाति कोरकू निवासी। ग्राम गोदना को गिर0 किया गया आरोपीयान से उनके हिस्से में आये रूपये जप्त किये गये तथा आरोपीयान के विरूद्धधारा 61 बी0एन0एस0 का इजाफा किया गया प्रकरण के शेष अन्य फरार आरोपीयान दिलीप पिता जयराम सिंगार जाति भील निवासी खेडदी थाना टांडा धार व उसके अन्य साथीयो की गिर0 के लिये पृथक पृथक टीम गठित की गईहै जो शीघ्र ही आरोपीयान की गिर0 की जावेगी पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा किये गये उक्त कार्य में निरीक्षक हीना डाबर थाना प्रभारी कांटाफोड, उ0नि0 विनय सिंह बघेल, सउनि सूबेदार यादव, प्र0आर0 229 रामवीर सिंह सोलंकी, प्र0आर0 851 सुनील गोफनिया, प्र0आर0 789 अशोक शर्मा, प्र0आर0 788 सुरेश चरपोटा, प्र0आर0 धन्ना लाल चौरे, प्र0आर0 सचिन चौहान सायबर सेल देवास, प्र0आर0 शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल देवास,आर0 529 दिलीप बैंडवाल, आर0 1050 संजय राजावत, आर0 भरत चरपोटा, आर0 प्रकाश सोलंकी, सैनिक अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा टीम को नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत किये जाने की घोषण की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here