गरियाबंद : देवभोग ब्लाक के ग्राम पंचायत कुम्हडई कला के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के खिलाफ जनपद सीईओ , जिला सीईओ के पास 11 बिंदुओं में लिखित शिकायत दर्ज किया गया था मुख्य रूप से वर्ष 2020 से 2024 तक 15 वाँ वित्त एवं अन्य मदो की राशि पर भारी भ्रष्टाचार मनरेगा में फर्जी मस्टररोल का आरोप लगाया है साथ ही सबसे गंभीर आरोप तो यह लगाया है ग्राम रोजगार सहायक दयानिधि बेमाल के द्वारा मनरेगा के हितग्राहियों से पैसे की मांग करने का गंभीर आरोप भी लगाया गया है वही इस पूरे मामले पर देवभोग जनपद सीईओ ने टीम गठित कर जांच करवाया था जिसमें जांच टीम ने गांव जाकर मौके पर स्थल निरीक्षण किया जिसके बाद जांच रिपोर्ट जनपद सीईओ देवभोग को सौंपी गई तो वही देवभोग जनपद सीईओ ने ग्राम रोजगार सहायक दयानिधि बेमाल के ऊपर कार्यवाही करने के बजाय ग्राम पंचायत कुम्हडई कला से हटाकर ग्राम पंचायत बरबाहली पदस्थ किया गया है जिससे अब शिकायत कर्ताओं में भारी आक्रोश देखी जा रही है ग्रामीणों ने अब यह कहा है कि सरपंच सचिव व रोजगार सहायक पर कार्यवाही होनी चाहिए वहीं इस पूरे मामले पर देवभोग एसडीएम ने कहा है कि जांच के लिए भेजी गई है जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही के लिए उच्च कार्यालय भेजी जाएगी।