Home Breaking विधायक पुत्र के खिलाफ साजा थाने में हुए एफआईआर दर्ज के बाद...

विधायक पुत्र के खिलाफ साजा थाने में हुए एफआईआर दर्ज के बाद विधायक ने बुलाया प्रेस कांफ्रेस…क्या कहा MLA साहब पढ़िए पूरी खबर

192
0
Oplus_131072

बेमेतरा :विधायक पुत्र के खिलाफ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला किया गया है दर्ज .विधायक ने लगाया विपक्ष पर षड्यंत्र का आरोप .बीते 14 तारीख को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा के दौरान साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के द्वारा आदिवासी समाज के लड़के मनीष मंडावी के ऊपर प्राण घातक हमला किया था जिसका मामला गरमाने लगा है , वही विधायक पुत्र के द्वारा अनुसूचित जनजाति के लडके पर प्राण घातक हमले व जाति सूचक गाली देने का मामला सामने आया है,वहीं अब पूरे मामले पर fir दर्ज की गई है और ST SC के तहत मामला दर्ज हुआ है जिसपर आज साजा विधायक ईश्वर साहू ने प्रेस कांफ्रेस बुलाया व इस पुरे घटनाक्रम को विपक्ष का साजिश बताया और विधायक पुत्र कृष्णा साहू ने अपने साथ हुए मारपीट और लूट का FIR दर्ज करवाया है जिसमे जेब में रखे 10 हजार रूपये को मनीष मंडावी व उनके दोस्तों के द्वारा लुटे जाने का आरोप लगाते हुए साजा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here