गरियाबंद : गरियाबंद के फिंगेश्वर में राज शाही दशहरा शाही अंदाज में मनाया गया यह दशहरा बस्तर दशहरा के बाद प्रदेश में दूसरा सब से बड़ा राज दशहरा है सुबह नगर के मौली मंदिर, बालाजी, पंच मंदिर, फनीकेश्वर नाथ महादेव मंदिर व महल में विशेष दफ़्तर पूजा के बाद दहशरा कि शुरुवात हुई रात में राजा निलेन्द्र बहादुर अपने राजघराने परिवार के साथ अस्त्र शास्त्र झांकी के साथ विजययात्रा निकाले जिसे देखने लाखों हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे इस राज शाही दशहरा का समापन राज महल में पान सुपारी के साथ समापन किया गया।