Home Breaking दरोगा की लापरवाही लील गई लवर की जिंदगी,पहले ही कह चुका था...

दरोगा की लापरवाही लील गई लवर की जिंदगी,पहले ही कह चुका था दीपक,अलग किया तो जान दे दूंगा? चंद घंटे बाद मिली फांसी लगी लाश

126
0

दरोगा की लापरवाही लील गई लवर की जिंदगी..पहले ही कह चुका था दीपक.. अलग किया तो जान दे दूंगा? चंद घंटे बाद मिली फांसी लगी लाश

न्यूज डेस्क उत्तर प्रदेश: UP में बिजनौर के स्योहारा के मुंडाखेड़ी के प्रेमी दीपक ने रविवार की रात शामली के दयानंद नगर में दरोगा के पैतृक घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेमिका ने पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और हंगामा किया। तीन दिन पूर्व बिजनौर के स्योहारा का रहने वाला प्रेमी युगल फरार हो गया था। युवक दीपक(20) बिजनौर के मुंडाखेड़ी जबकि नाबालिग युवती गल्ला खेड़ी वाली है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। मगर उनका कोई पता नहीं लग पा रहा था। रात चंडीगढ़ से स्योहारा थाने के एसआई सुनील कुमार अपनी टीम और प्रेमिका के घरवालों के साथ प्रेमी युगल को लेकर आ रहा था। बताया कि रात में करीब 11 बजे शामली में पुलिस की गाड़ी अचानक ही खराब हो गई। दरोगा प्रेमी युगल और अन्य को लेकर अपने पैतृक घर शामली के दयानंद में अपने पिता इंद्रपाल सिंह के मकान में आ गया। प्रेमी को मकान के ऊपर के कमरे में बंद कर दिया। जबकि पुलिसकर्मी नीचे के कमरे और लड़की महिला कांस्टेबल के साथ बीच के कमरे में सो गई।सुबह करीब 3 बजे प्रेमी ने सीढियों पर लगे पाइप से चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 5 बजे परिवार के सदस्यों के ऊपर कमरे में जाने के दौरान मामले का पता लगा। पता चलने पर युवती ने हंगामा किया। कहा कि पुलिसकर्मियों ने दीपक को परेशान कर दिया था, जिसके कारण उसने आत्म्हत्या की। सूचना पर एएसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे। एएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।आखिर कोतवाली पुलिस को क्यों नहीं दी सूचना..चंडीगढ़ से युगल को लाते समय जब बिजनौर पुलिस की गाड़ी खराब हो गई थी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। यह सवाल हर किसी के दिमाग में घर कर रहा है। यदि कोतवाली पुलिस को सूचना दी हुई होती तो युगल को कोतवाली में रखा जाता और शायद प्रेमी की जान बच सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here