Home Breaking पंचमी के शुभ अवसर पर उज्जैन के किशन भगत और नितिन बगवान...

पंचमी के शुभ अवसर पर उज्जैन के किशन भगत और नितिन बगवान ने तिल्दा नेवरा में दी शानदार प्रस्तुति

162
0

शारदीय नवरात्रि के पंचमी को किया गया माता का भव्य जागरण का कार्यक्रम

तिल्दा नेवरा: कवंरराम चौक में हुआ रात्रि जगराता, उज्जैन के किशन भगत और उज्जैन के नितिन बगवान गायक कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुति तिल्दा नेवरा में सोमवार रात कवर राम चौक में उज्जैन से आए संगीत के जाने-माने कलाकारों ने भजन संध्या में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जिसमें मौजूद दर्शक झूमते नाचते दिखे।नन्दलाल लालवानी एवं अविनाश लालवानी एंड ग्रुप द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान उज्जैन से आए भजन गायक किशन भगत एवं नितिन बगवान की टीम ने महाकाल राम जी और हनुमान भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त आये और आसपास के रायपुर के भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया।इस कार्यक्रम में उज्जैन नगर से आए भजन गायक किशन भगत ने जय जय महाकाल उज्जैन नगरी महाकाल बिराजे, मुझको तो बस बाबा महाकाल चाहिए और महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए,जैसे भजनों को प्रस्तुत किया। इसके बाद किशन भगत के महाकाल की गुलामी मेरे काम आ गई भजन पर दर्शक तालियां बजाकर झूमते थिरकते नजर आए।भजन कार्यक्रम काफी देर तक चलता रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीण लोगों ने भजन का देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों का लुत्फ उठाया। अविनाश ग्रुप की ओर से किए गए कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने काफी सराहना की। अविनाश ग्रुप के सभी पदाधिकारी ने आए हुए अतिथियों का शाल-श्रीफल देकर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here