Home Breaking हमें आने वाली पीढ़ी को महापुरुषों के बलिदान को याद दिलाए रखना...

हमें आने वाली पीढ़ी को महापुरुषों के बलिदान को याद दिलाए रखना है: पूर्व सीएम चौहान

48
0

अनिल उपाध्याय खातेगांव: देवास जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम निवारदी में महारानी दुर्गावती की जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ग्रामीणों को वर्चुअल संवाद के माध्यम से कहा कि महारानी दर्गावती ने अपने स्वाभिमान की रक्षा की खातिर खुद बलिदान दे दिया। यही वजह है की रानी दुर्गावती को देश गर्व के साथ याद करता है।

रानी दुर्गावती की जन्म जयंती का पर मैं उन्हें शत नमन करता हूं। विधायक आशीष शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम महारानी दुर्गावती को याद करने के लिए एकत्र हुवे है। महारानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रता, महारानी दुर्गावती ने देश को बचाने के लिए मुगलों से युद्ध किया । ऐसे महापुरुषों पर हमें गर्व करना चाहिए। जिन्होंने शत्रुओं के सामने घुटने नही टेके। और गोंडवाना राज्य के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए और इतिहास में उनका नाम अमर हो गया । क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं, हमें आने वाली पीढ़ी को महापुरुषों के बलिदानों को याद दिलाए रखना है। कार्यक्रम में आनंद करपे, शोभा सिंह इवने सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here