गेम की लत ने व्यापारी को बना दिया अपराधी,कर्ज चुकाने बैंक में किया चोरी का असफल प्रयास
गरियाबंद जिले के बैंक में 24 घंटे के अंदर 2 चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाले 3 आरोपी आखिरकार गरियाबंद की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ गए । 26 सितंबर की रात वार्ड नं 9 स्थित केनरा बैंक के एटीएम में कुल्हाड़ी नुमा हथियार से चोरी के असफल प्रयास के बाद 27 सितंबर की रात को पांडुका के ग्रामीण बैंक के लॉकर को काटने का असफल प्रयास करने वाले तीनों ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड अरुण ध्रुव है जो कि धान की खरीदी बिक्री का भी काम करता है उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत लग गई थी और उसके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था जिसको उतारने के लिए उसने अपने साथी टिकेश्वर यादव के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया और इस घटना में केशोडाहर निवासी एक नाबालिक बालक को भी अपने साथ रखा । इन तीनो ने गुरुवार की रात केनरा बैंक के एटीएम कक कुल्हाड़ी से तोड़ने का प्रयास किया गया मगर पीसीआर के आने की आवाज सुनकर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए । इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों को यह समझ में आ गया की कुल्हाड़ी से एटीएम को नहीं तोड़ा जा सकता तो उसके दूसरे दिन उन्होंने गरियाबंद स्थित कमल ट्रैक्टर ट्राली से गैस कटर और गैस सिलेंडर को चुराया और पांडुका स्थित ग्रामीण बैंक के ताले को कटर से काट कर अंदर रखे लॉकर को गैस कटर की मदद से काटने का असफल प्रयास किया और जब लाकर नहीं काटा तो वहां रखे सीसीटीवी कैमरा और दडीवीआर को उठाकर ले गए । आरोपियों की पताशाजी हेतु स्पेशल टीम के सदस्यों ने कई सीसीटीवी और कई मोबाइल टावरों की लोकेशन की जांच के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है ।