Home Breaking गरबा महोत्सव से तिल्दा-नेवरा नगर होगा भक्तिमय,गरबा महोत्सव को लेकर विकास मित्र...

गरबा महोत्सव से तिल्दा-नेवरा नगर होगा भक्तिमय,गरबा महोत्सव को लेकर विकास मित्र मंडल दे रहे प्रशिक्षण

86
0

तिल्दा-नेवरा: आश्विन नवरात्र के आगमन के पूर्व जहां भक्ति की फुहार एकाएक प्रबल होने लगती है ,वहीं मां दुर्गा के उपासक भी नवरात्र के नौ दिनों को भक्तिमय करने में जुटा रहता है । रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा नगर में मां दुर्गा पूजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है ।मातारानी का पंडाल सजने लगा है वहीं माता रानी के सेवक भी सेवा का भाव अर्पित करने तैयारियां शुरू कर दिया है । तिल्दा-नेवरा नगर के समाज सेवा से जुड़े संस्था विकास मित्र मंडल जो लगातार तीन वर्षों से माता रानी के भक्तों को सेवा का सुमन‌ अर्पित करने गरबा महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं ,इस आयोजन में दुरदराज के भक्तजन भी शरीक होने जा रहे हैं । विकास मित्र मंडल व नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी के नेतृत्व में जहां श्री गणेशोत्सव पर्व पर भगवान श्री गणेश पूजन में विभिन्न झांकियो के साथ पूरा नगर को‌ भक्तिमय कर दिया गया था एक तरफ लाल बाग चा राजा का मनोरम गुफा सहसा भक्तों को आकर्षित कर रही थी वहीं विदाई के अवसर पर विभिन्न विशाल झांकियो के बीच अघोरी बाबा का प्रदर्शन , मुंबई के आतिशबाजी कला के चलते विकास मित्र मंडल ने खूब सुर्खियां बटोरी, वहीं अब माता रानी की सेवा की तैयारी में भी विकास मित्र मंडल जुट गया है , जिनके नेतृत्व में भक्तों को गरबा नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है , बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण में भक्त गण सेवा भाव अर्पित करने पूरी तैयारी कर रहे हैं ,और वे गरबा महोत्सव में शरीक होने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here