Home Breaking खातेगांव मे विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान शिविर संपन्न

खातेगांव मे विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान शिविर संपन्न

38
0

अनिल उपाध्याय देवास/MP: राज्य शासन के दिशानिर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सरोजिनी जैम्स बैक के मार्गदर्शन में दिनांक 20 सितंबर से 30 सिंतबर 2024 तक जिले में आयुष्मान पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है, अभियान के 07 वें दिवस अर्थात् 26 सितंबर 2024 को विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एवं रिर्सर्च सेंटर इंदौर तथा विशेषज्ञों के माध्यम से किया गया ।

डॉ. चंपा बघेल मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी खातेगांव द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 23 सितंबर 2018 से आयुष्मान भारत निरामयम योजना शुरू की गयी इस योजना के छः वर्ष संचालन के उपलक्ष्य पर आयुष्मान पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य आयुष्मान भारत डिजीटल मिषन ओर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जागरूकता फैलाना एवं अधिक से अधिक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाना है । इस शिविर में 356 कूल मरीजों का निःशुल्क जॉंच एवं उपचार किया गया । आयोजित शिविर में कूल 05 नये लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये तथा 28 लाभार्थियों की आभा आई.डी. बनायी गयी ।इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के सभी विशेषज्ञ चिकित्सक , संस्था के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष व्यास , डॉ. तूलिका डॉबी,,, डा शैलेन्द्र कलेन ,डा श्रुति टाडा , बीईई राजेंद्र व्यास, बीपीएम ज्योति पटेल, बीएएम संदीप मेहता , रुपेश आशापुरे,राजेंद्र नावडे, सी.एच.ओं.,ए.एन एम , आषा सुपरवाईजर , आषा कार्यकर्ता तथा सी.एच.सी. खातेगांव का पूरा स्टॉफ का सहयोग रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here