नितिन कुमार जायसवाल तिल्दा नेवरा से बड़ी ख़बर : रायपुर से लगे तिल्दा परसदा औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण धीन प्लांट का विरोध करने सड़क पर उतरे परसदा के ग्रामीण.
नंदन स्मेल्टरस प्राइवेट लिमिटेड को दिए गए अवैध एन ओ सी के खिलाफ आज 26 सितंबर 2024 को परसदा मोड़ मुख्य सड़क मार्ग सिमगा सासाहोली तिल्दा पर ग्राम पंचायत परसदा के ग्रामीण जन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों ने तत्काल प्लांट की NOC को रद्द कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग किए भारी संख्या में ग्रामीण घंटो से मुख्य सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर के बैठे हुए थे जिससे राहगीरों को तकलीफों का सामना करना पड़ मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और तहसीलदार तिल्दा मौजूद रहे।
तहसीलदार ज्योति मसियारे ने कहा की सभी मांग को सुना है साथ ही समझा है हम ग्रामीणों की मांग की एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम को शांति व्यवस्था से हटवाया।
आप को बता दे की तिल्दा औद्योगिक क्षेत्र में दो दर्जन से भी अधिक छोटी बड़ी प्लांट संचालित हो रही है जिनमे आए दिन छोटी बड़ी घटना दुर्घटना की खबर सामने आती है हाल ही में हथबंद थाना क्षेत्र में स्थित अपोलो प्लांट में 24 सितंबर को एक घटना हुई थी जिसमे एक कर्मचारी की मौत हो गई है उसी प्रकार तिल्दा क्षेत्र में संचालित हो रहे प्लांटों में भी घटना की खबर सामने आती है।जिनको सुनकर आम जनता सहम जाती है।