Home Breaking खातेगांव न्यायालय परिसर में न्यायाधीश गणो ने चलाया दो दिवसीय स्वच्छता अभियान

खातेगांव न्यायालय परिसर में न्यायाधीश गणो ने चलाया दो दिवसीय स्वच्छता अभियान

38
0

अनिल उपाध्याय : खातेगांव खातेगांव न्यायालय परिसर में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाए गया, इस अभियान में शामिल होकर द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री सुशील कुमार अग्रवाल एवं न्यायाधीश गणो तथा तृतीय एव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने श्रमदान के माध्यम सेन्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत पूरे न्यायालय परिसर के साथ-साथ न्यायालय भावनाओं के अंदर की साफ सफाई की साथ ही उपस्थित समस्त न्यायाधीश गणों एवं कर्मचारियों को निरंतर श्रमदान कर साफ सफाई करने के लिए द्वितीय जिला न्यायाधीश ने प्रेरित कियाइस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश माननीय श्री सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा की, 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्वच्छता के लिए जन आंदोलन मनाने के लिए स्वच्छ भारत दिवस (एसबीडी) के रूप में मनाया जाता है। 14 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करने के लिए न्यायालय परिसर, सार्वजनिक परिसर हैं, जहां बड़ी संख्या में नागरिक आते हैं, इसलिए इस अवधि के दौरान इन स्थानों पर भी स्वच्छता अभियान चलाकर इसी प्रकार की प्रक्रिया अपनाई जा रही हे।, ताकि सरकार के प्रयासों को व्यापक और मजबूत बनाया जा सके। इस अभियान के लिए सुझाई गई फोकस गतिविधियों को सफल बनाये जाने हेतु न्यायालय परिसर खातेगांव में “स्वच्छता ही सेवा- 2024’-दिनांक 21.09.2024 एवं 22.09.2024 को आयोजित कर न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण ने साफ-सफाई की, उक्त कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार अग्रवाल, द्वितीय जिला न्यायाधीश खातेगांव, श्रीमति राधा उईके व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री पंकज सविता व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड खातेगांव, श्री राजू पन्द्रे व्यवहार न्यायाधीश, श्री रामनारायण भुसारे, श्री अशीष पाठक, श्री सुभाष राठोर, श्री मनोज मण्डलोई, श्री धर्मेन्द्र चौहान, श्री राजेन्द्र अहिरवार, श्री हंसराज हिराउ, श्री घनश्याम विश्वकर्मा, श्री सोनू तुमराम, श्री शिव बघेल, श्री प्रशांत दीक्षित, श्री पूनमचन्द्र वर्मा, श्री देवीदास चरपे, श्री तेजसिंह सेंधव, श्री अजय चौहान, श्री दिनेश गौतम, आदि न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here