Home Breaking मंडी उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई,बगैर अनुज्ञा पत्र केले का परिवहन करने...

मंडी उड़न दस्ते की बड़ी कार्रवाई,बगैर अनुज्ञा पत्र केले का परिवहन करने पर 5 गुना मंडी टैक्स वसूला गया

81
0

अनिल उपाध्याय : खातेगांव खातेगांव मंडी उड़न दस्ते ने अनुज्ञा पत्र के बगर एक ट्रक से 146.85 क्विंटल केले का परिवहन करने पर मंडी नियम अनुसार कार्रवाई कर 5 गुना मंडी टैक्स वसूलकर बडी कार्रवाई की है । उक्त ट्रक बुरहानपुर से बरेली जा रहा था ।संभागीय संयुक्त संचालक महोदय श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ जी द्वारा 9 तारीख को एक मीटिंग उज्जैन में आयोजित की गई थी। जिसमें सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। उसी परिपालन में कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव के उड़ान दस्ते ने 20 सितंबर 2024 शुक्रवार को मंडी भार साधक अधिकारी एवं एसडीएम महोदया श्रीमति प्रिया चंद्रावत के मार्गदर्शन में एवं मंडी सचिव रघुनाथ सिंह लोहिया के निर्देश एवं सहयोग से स्थानीय निरीक्षण दल द्वारा उड़ानदस्ता दल प्रभारी श्री विजय रावत सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व मे एवं निरीक्षण दल के सहायक श्री मनोज मुवेल सहायक उपनिरीक्षक के सहयोग से निरीक्षण में एक वाहन क्रमांक RJ11GA8749 को रोका गया जिसमें केला भरा हुआ था। किंतु उक्त केले का अनुज्ञा पत्र वाहन मे नहीं पाए जाने के कारण मौका पंचनामा तैयार कर वाहन को मंडी प्रांगण में लाया गया तथा आगामी कार्यवाही करते हुए बिना अनुज्ञा के पाए गए 146.85 क्विंटल केले पर नियमानुसार मंडी शुल्क 5 गुना राशी रुपए 11हजार 755/- तथा समझौता शुल्क राशि रुपए 2000/- ।इस प्रकार कुल राशि रुपए 13755/- की वसूली की गई। निरीक्षण दल में श्री विजय कुमार रावत के अतिरिक्त श्री मनोज मुवेल सहायक उपनिरीक्षक की उल्लेखनीय भूमिका रही।

इनका कहना हे अब तो मौसम साफ हो गया है। कोशिश यह है कि सप्ताह में कम से कम एक दो प्रकरण ऐसे दिए जाएं, क्योंकि हमारे पास फोर व्हीलर वाहन नहीं है। कर्मचारी का स्टाफ भी कम है। दो लोगों के सहारे हम उड़न दस्ता चला रहे हैं ।यदि हमारे वरिष्ठ अधिकारी हमको चार पहिया वाहन उपलब्ध करा देते हैं, तो निश्चित ही उनके मन मुताबिक निर्णय दे सकते हैं। “रघुनाथ सिंह लोहिया” सचिव कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here