वियतनाम में मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कांपीटिशन में पहुंची शहर की मॉडल-40 देशों के प्रतिभागी हो रहे शामिल
– 16 साल क उम्र में निश्चला ने शुरू की मॉडलिंग, दक्षिण कोरिया में भी भारत को किया रिप्रजेंट
अनिल उपाध्याय खातेगांव मिस्टर एंड मिस इंटरनेशनल सेलिब्रेटी कांटेस्ट में शहर की मॉडल निश्चला धारवा को चुना गया है। वियतनाम की संस्था द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। 19 से 28 सितंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता में करीब 40 देशों से लोग शामिल हो रहे हैं। हर देश से एक मेल और फिमेल कंटेस्टेंट शामिल होने जा रहे हैं। जहां विभिन्न एक्टिविटी और राउंड के जरिए कंटेस्टेंट्स को परखा जाएगा। इनमें से एक कांपीटिशन में अपने-अपने देश के परिधानों में खुद को प्रजेंट करना होगा। इस आयोजन में शामिल हाेने निश्चला इंदौर से दिल्ली रवाना होगी। इसके बाद दिल्ली से सीधे वियतनाम जाएंगी। निश्चला ने बताती हैं प्रतियोगिता का उद्देश्य जीरो वेस्ट, जीरो हेट (नफरत) है। विश्व में हम पर्यावरण संरक्षण के साथ प्रेम के साथ कैसे रह सकते हैं। अलग-अलग देशों से लोग आकर संवहनीय तरीके से मिलजुलकर रहें यह सिखाना इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य है। छह ग्रुप के बीच वोटिंग के माध्यम से कंस्टेंट्स को अगले पड़ाव के लिए चुना जाएगा। जो वोटिंग में टॉप करेगा वह टॉप 15 में जाएगा। उसके बाद जजिंग राउंड में परफॉर्मेंस देखी जाएगी।वॉकेब और कॉस्ट्यूम पर किया काम- निश्चला ने बताया मैंने इस प्रतियोगिता के लिए वॉकेब और कॉस्ट्यूम पर काम किया है। हर दिन पै्रक्टिस की। दिल से चाहती हूं कि जीतू। इसलिए कॉस्ट्यूम के साथ भी प्रैक्टिस कर रही हूं।
डाउनफॉल आए तो रुके नहीं- मैं जब दसवी में थी तब से मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मैंने एक चीज सीखी है कि जब भी डाउनफॉल आता है तो रुकना नहीं है बल्कि ज्यादा मेहनत करे। बार-बार और लगातार पै्रक्टिस से हम ही कामयाब होते हैं।नॉवेल और पॉडकास्ट सुनती हूं- निश्चला ने बताया खुद को लगातार सकारात्मक बनाए रखने के लिए नॉवेल पढ़ती हूं। और पॉडकास्ट भी सुनती हूं। चाहे जो भी हो जाए अपनी प्रैक्टिस कभी रुकने नहीं देती। फिट रहने के लिए योगा करती हूं। बचपन से ही कथक डांस करती आई हूं। जिसने मुझे बहुत मदद की है।माता-पिता का अहम योगदानइंडिया की टॉप मॉडल लक्ष्मी राणा से इंस्पायर निश्चला कहती हैं मेरे लिए माता-पिता भी रोल मॉडल रहे हैं। उन दोनों ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। दोनों लोग वर्किंग होने के बाद भी मुझे और भाई को समय देते हैं। हमारी परेशानियों को समझते हैं।सपना है एक्टर बनने का – निश्चला बताती हैं मैं बचपन से एक्टर बनना चाहती थी। मेरी पर्सनालिटी देखकर लोगों ने मॉडलिंग में जाने के लिए सजेस्ट किया। फिर मैंने छोटे-छोटे शोज करना शुरू किया। पहले इंदौर और फिर दिल्ली में शूट मिलने लगे। वहां कई ब्रांड्स के लिए मैंने शूट किए। इस तरह मेरी मॉडलिंग की जर्नी 16 साल की उम्र में शुरू हुई।18 की उम्र में इंटरप्रिन्योर- मैं सुष्मिता सेन से भी बहुत प्रेरित रही हूं। मिस यूनिवर्स जीतने के बाद ही उन्होंने अपने कई वेंचर शुरू किए। मैं भी अपना कुछ शुरू करना चाहती थी। इसलिए लक्जरी गाउन का बिजनेस शुरू किया है। फैशन फील्ड में फाइनेंशियल स्टेब्लिटी के लिए अपना कुछ होना जरूरी भी है। यह मुझे सेंस ऑफ सिक्योरिटी भी देता है।मॉडलिंग में कैसे करें शुरूआत- अच्छा इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करें।- स्किनकेयर और पर्सनालिटी को ग्रूम करें।- सोशल मीडिया खासकर इंस्ट्राग्राम पर एक्टिव रहें।सोशल मीडिया से मिला सपोर्ट- निश्चला बताती हैं सोशल मीडिया जर्नी में बड़ा सपोर्ट मिला। शुरूआत मोटिवेशनल ब्लॉगिंग से की थी। सोशल मीडिया पर मॉडलिंग रिलेटेड कंटेट बनाती थी, जिसे मुझे काम मिलने लगा। सोशल मीडिया को एक प्लेटफॉर्म की तरह उपयोग करें।मुश्किल समय में भी डटी रही- निश्चला बताती हैं कई बार सोशल मीडिया टॉक्सिक हो जाता है लेकिन मैं हमेशा फोकस्ड रहने कहा प्रयास करती हूं। कितना भी मुश्किल समय आए डटी रहती हूं। कभी ब्रेक नहीं लिया। जब भी फ्री समय होता है तो मोटिवेशनल बुक्स पढ़ती हूं। वीडियो देखती हूं खासकर मॉडल्स की जर्नी।पॉजिटिव रहने के लिए ध्यान और मेनफेस्टेशननिश्चला कहती हैं कई बार ऐसा समय भी आता है जब वो काम नहीं मिलता जो हम डिजर्व करते हैं। काफी उतार-चढ़ाव भी आते हैं। तब में सकारात्मक सोचती हूं। ध्यान करती हूं। साथ ही मेनिफेस्टेशन में यकीन रखती हूं। जितना पॉजिटिव हो सकते उतना पॉजिटिव सोचती हूं।वियतनाम में 17 दिन फ्रूट और ड्रिंक्स पर किया सर्वाइवबाहर जाकर मॉडलिंग फील्ड में अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ कंपीट करना आसान नहीं होता, क्योंकि उनका स्तर काफी बेहतर है। लेंग्वेज बेरियर तो है ही।चूकिं मुझे जीवों से प्रेम है और मेरा भी मानना है कि मांस भोजन नहीं हत्या है। इसलिए मैं वेजीटेरियन हूं, तो चुनौती और बढ़ जाती है। जब मैं दक्षिण कोरिया गई थी। शो के लिए तो वहां वेजीटेरियर फूड नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में 17 दिन फ्रूट और ड्रिंक्स पर सर्वाइव किया। इसलिए बहुत वीक हो गई थी, जबकि वहां कई फिजिकल एक्टिविटीज भी करनी थी।अब तक की जर्नी- फेस ऑफ इंडिया में विनर (बांबे 2023)- एशिया मॉडल फेस्टिवल- दक्षिण कोरिया में 40 देशों से आए कंटेस्टेंट्स के बीच इंडिया को रिप्रजेंट किया।