खातेगांव के गनोरा ग्राम की घटना, गंभीर हालत में इलाज के लिए हरदा रेफर
अनिल उपाध्याय: खातेगांव खातेगांव वन परिक्षेत्र के गनोरा गांव में रविवार दोपहर को मवेशियों के लिए भूसा लेने टप्पर में गए किसान पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। घायल किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खातेगांव में भर्ती किया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए हरदा रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार विगत दो दिन से खातेगांव रेंज के गनौरा गांव के मंदिर के पास जंगल से सटी झोपड़ी में लगातार एक तेंदुआ आकर बैठ रहा था। दूर से देखने पर ऐसा लगता हे की उसे कोई चोट लगी हे जिस पर मच्छर, मक्खी न बैठे उस से बचने के लिए ही वो झोपड़ी में आ कर बैठ रहा है,रविवार दोपहर मुकेश पिता श्री किशन जाति माली निवासी गनोरा उम्र 42 वर्ष अपने खेत में बने टप्पर में मवेशियों के लिए भूसा लेने गया था। उसी दौरान तेंदुए ने उसके पेट पर दाहिनी ओर पंजा मार दिया जिसे उपचार हेतु खातेगांव हॉस्पिटल भेजा गया हे। जहां मौजूद डॉ रामपाल सोनानिया ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे इमरजेंसी दवाई दी उसके बाद घायल को इलाज के लिए हरदा रेफर किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी वंदना ठाकुर के मुताबिक घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई हे।16/09/24 सोमवार को उज्जैन रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर स्थानीय परिस्थितियों अनुसार कार्यवाही करेगी