Home Breaking डिजिटल में महाआरती का आयोजन,प्रभु गणेश को चढा़या गया छप्पन भोग का...

डिजिटल में महाआरती का आयोजन,प्रभु गणेश को चढा़या गया छप्पन भोग का प्रसाद

99
0

अनिल उपाध्याय खातेगांव : डिजिटल स्कूल में भव्य गणेश उत्सव के दौरान संगीतमय महाआरती का आयोजन हुआ। आरती के पश्चात् प्रभु विनायक को मंत्रोच्चार के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान भजन-कीर्तन का रस भी प्रवाहित हुआ, जिसका रसास्वादन समस्त भक्तों ने किया। इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सूखे मेवे द्वारा भगवान गजानंद का अभिषेक किया। दिव्य झांकी में विराजित प्रभु विनायक को इस मौके पर स्वादिष्ट छप्पन भोग भी चढ़ाया गया।इस मौके पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा भजन, गीत, डांस जैसी अद्भुत सांस्कृतिक व धार्मिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। ये प्रस्तुतियाँ इतनी उम्दा व आकर्षक थीं कि श्रोतागण मंत्रमुग्ध व आनंदित हो गए। खास बात है कि प्रस्तुति देने वाले बच्चों की वेशभूषा बहुत ही आकर्षक व सुंदर लग रही थी। कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए लाल रंग पर आधारित लिबास की थीम रखी गई। इस शुचितापूर्ण बेला में विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भगवान गणेश का समूचा जीवन समस्त प्राणियों के लिए प्रेरणादायी है। इस तरह के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा व वातावरण का निर्माण होता हैं। उन्होंने प्रभु विनायक से प्रार्थना की कि वे छात्रों की बल-बुद्धि में वृद्धि करें और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में लक्षित स्थान प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here