Home Breaking ठेके पर तय दाम से महंगी मिल रही है शराब: बिल मांगने...

ठेके पर तय दाम से महंगी मिल रही है शराब: बिल मांगने पर कर्मचारी कर रहे अभद्र व्यवहार, कपोजिट देशी, विदेश मदिरा दुकान

56
0

अनिल उपाध्याय देवास/MP : शराब की नई दुकानों के आवंटन के बाद से ही क्षेत्र में लगातार ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है।मंगलवार को देवास कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में शिव सैनिक और कार्यकर्ताओ ने जब शराब के महंगे दाम पर विरोध दर्ज कराया तो पूरेआबकारी महकमे में में हड़कंप पहुंच गयादेवास जिला मुख्यालय के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान खुले 5 माह से ज्यादा समय हो चुके हैं,इसके बावजूद भी नियमों को ताक परक रखकर अब तक कोई रेट लिस्ट दुकान पर नहीं लगाई है। और मनमानी दामों पर शराब बेची जा रही है। दुकानो पर यह आलम है कि ग्राहक बिल की मांग करते हैं तो ठेके पर कर्मचारी अभद्रता करने लगते हैं। एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने पर जब मदिरा प्रेमी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को देवास कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान शिव सैनिक और कार्यकर्ता शराब की बोतल और बिल लेकर पहुंचे और उन्होंने शराब दुकानों पर मनमाने भाव में शराब विक्री पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीण अंचलों की कई दुकानों के तो यह हाल है कि वहां जब ग्राहक बिल मांगता है तो कर्मचारी कहता है कि 6000 रुपए की बोतल खरीदने वाले भी बिल नहीं मांगते और तुम्हें 200 रुपए की बोतल का बिल चाहिए। उसके बाद कर्मचारी ग्राहको के साथ दुर्व्यवहार करते हैं ।शराब दुकान पर कर्मचारी से रेट लिस्ट के बारे में जब ग्राहक पूछता हे तो उसने कहा अभी रेट लिस्ट नहीं आई है। जब इस मामले में आबकारी विभाग के अधिकारी व से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here