Home Breaking अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ एवं मौके से वाहन 02 मोटर सायकल जप्‍त

अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ एवं मौके से वाहन 02 मोटर सायकल जप्‍त

0
अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ एवं मौके से वाहन 02 मोटर सायकल जप्‍त<br />
<b>Deprecated</b>:  strip_tags(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in <b>/home1/khabadyk/public_html/ni3network.com/wp-content/themes/Newsmag/loop-single.php</b> on line <b>60</b><br />

अनिल उपाध्याय : खातेगांव 11.09.2024 को सुबह 04.50 AM पर मुखबीर से प्राप्‍त सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र कन्‍नौद अंतर्गत कन्‍नौद-सोनखेड़ी मार्ग कच्‍चे रास्‍ता राजस्‍व क्षेत्र से मोटर सायकिलों के द्वारा अवैध सागौन इमारती काष्‍ठ को परिवहन किया जा रहा है । वन परिक्षेत्र कन्‍नौद स्‍टाफ द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए मार्ग पर पहुँचे तो देखा कि ग्राम सोनखेड़ी कच्‍चे रास्‍ते पर मोटर साईकिलों पर अवैध सागौन ईमारती लट्ठा परिवहन करते दिखाई दिए वनस्‍टाफ द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया किन्‍तु आरोपी वनस्‍टाफ को देख मोटरसायकल व इमारती काष्‍ठ छोड़कर फरार हो गए । मौके से 03 नग सागौन सिल्‍ली एवं दो मोटर साईकिल जप्‍त कर वन परिसर कन्‍नौद लाया गया एवं जप्‍त काष्‍ठ का नापजोक किया गया जिसकी मात्रा 03/0.304 कीमत 20020 रू. है । जिसका वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई । जप्ती कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी सृजन जाधव, श्री केदारनाराययण कलम, श्री अजय श्रीवास वनपाल, पप्‍पूसिंह जामले, नमित तिवारी, राधेश्‍याम नरगावे वनरक्षक एवं मनफूल धावरी वाहन चालक द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here