तिल्दा नेवरा: रायपुर जिले के देवरी गांव में राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। 02 सितंबर को मुरूम का अवैध रूप से खनन और परिवहन कर रहे हाइवा और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है।राजस्व निरीक्षण मंडल तहसील तिल्दा ने यह कार्रवाई की है। पकड़े गए हाइवा और जेसीबी मशीन को तिल्दा थाने को सुपुर्द किया गया है।
मुरूम मिट्टी के अवैध उत्खनन की मिली थी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारीयो ने बताया कि उन्हें सरकारी जमीन पर मुरूम मिट्टी के अवैध उत्खनन की खबर मिली थी। सोमवार को लगभग 12:00 बजे टीम मौके के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पाया कि एक हाइवा और एक जेसीबी मशीन के जरिए अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। राजस्व अमले तत्काल कार्रवाई करते हुए एक हाइवा और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।