Home Breaking पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान की महत्वपूर्ण कार्यवाही,84 वारंटियों को धरदबोचा,जिनमें...

पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान की महत्वपूर्ण कार्यवाही,84 वारंटियों को धरदबोचा,जिनमें 29 स्थायी वारंटी एवं 55 गिरफ्तारी वारंटियों पर की कार्यवाही

93
0

पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान की महत्वपूर्ण कार्यवाही,84 वारंटियों को धरदबोचा,जिनमें 29 स्थायी वारंटी एवं 55 गिरफ्तारी वारंटियों पर की कार्यवाही

देवास पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान रात्रि में कुल 84 वारंटियों को धरदबोचा,जिनमें 29 स्थायी वारंटी एवं 55 गिरफ्तारी वारंटियों पर देवास पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान कार्यवाही की गई

अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास: पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक देवास (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (याता.) हरनारायण बाथम के निर्देशन में 08 DSP,रक्षित निरीक्षक,23 थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने बल के साथ स्वयं रात्रि में कॉम्बिंग गश्त कर सतत् मॉनीटरिंग की गई । कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा हिस्ट्रीशीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 102 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 169 गुंडा/बदमाशों तथा कुल 32 जिलाबदर बदमाशों को चेक करते कुल 303 हिस्ट्रीशीटर/गुंडा बदमाशों एवं जिलाबदर बदमाशों की चैकिंग की गई । कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 16 प्रकरणों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 63 लीटर कुल कीमती 17800 रू की अवैध शराब जप्त की गई ।कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थानों की 40 गश्त पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक देवास सम्‍पत उपाध्‍याय के निर्देशन में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों,थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु समय समय पर कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जाता रहा है ।

इसी क्रम में दिनांक 31.08.2024 एवं 01.09.2024 की दरम्यानी रात्रि को समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी,थाना/चौकी प्रभारियों समेत जिले के 500 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में संपूर्ण जिले में कॉम्बिंग गश्त की गई ।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले में निम्न महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गई :-1. कुल 29 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किये गये जिनमें थाना कोतवाली- 03,थाना औद्योगिक क्षेत्र- 03,थाना बैंक नोट प्रेस- 03,थाना टोंकखुर्द- 02, थाना बरोठा- 03,थाना भौरांसा- 01,थाना सोनकच्छ- 03,थाना हाटपीपल्या- 01,थाना उदयनगर- 02,थाना सतवास- 02,थाना खातेगांव- 05, थाना नेमावर- 01 के द्वारा स्थायी वारंट तामिल कराये गए ।2. इसी प्रकार जिले में कार्यवाही के दौरान कुल 55 गिरफ्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ की गई जो थाने अनुसार है- थाना कोतवाली- 05,थाना औद्योगिक क्षेत्र- 02,थाना बैंक नोट प्रेस- 07,थाना नाहर दरवाजा- 06,थाना सिविल लाईन- 07,थाना विजयागंज मण्डी- 02,थाना बरोठा- 03,थाना भौरांसा- 05,थाना सोनकच्छ- 04,थाना पीपलरवां- 01,थाना हाटपीपल्या- 03,थाना उदयनगर- 06,थाना नेमावर- 01,थाना हरणगांव- 03 के द्वारा कार्यवाही की गई ।3.कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के थाना टोंकखुर्द द्वारा लगभग 06 वर्ष पुराने 2018 के प्रकरण क्रमांक 457/14 धारा 342,323,325,504,506,34 भादवि व प्रकरण क्रमांक 175/14 धारा 323,506,294 भादवि के कुल दो स्थायी वारंट के वारंटी घनश्याम जाट पिता आत्माराम जाट उम्र 45 साल नि. सिहाना थाना क्षिप्रा जिला इंदौर तथा चौकी डबल चौकी थाना बरोठा के लगभग 05 वर्ष पुराने 2019 के स्थायी वारंटी अनिल बामनिया को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है ।4. कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 16 प्रकरणों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 63 लीटर कुल कीमती 17800 रू की अवैध शराब जप्त की गई ।5.कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा कुल 83 वाहन चालको के विरूद्ध मोटरव्हीकल एक्ट में चालानी कार्यवाही कर कुल 26000 समन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष में जमा किया गया ।6. कॉम्बिंग गश्त के दौरान देवास पुलिस के द्वारा धारा 151 के अंतर्गत 10 प्रकरणों में 10 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।देवास पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही लगातार की जा रही है। देवास पुलिस द्वारा भविष्य में भी आपराधिक तत्वों के विरूद्ध इस प्रकार की कठोरतम कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here