Home Breaking तिल्दा पुलिस ने अड्डेबाज चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को देशी कट्टा...

तिल्दा पुलिस ने अड्डेबाज चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

485
0

तिल्दा नेवरा: पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा दिनांक – 29/08/2024 को मीटिंग आयोजित किया गया था जिसमें थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखे हेतु अड्डेबाज चेकिंग, विजिवल पुलिसिंग करने निर्देशित किया गया था। निर्देश के पालन में दिनांक 30.08.2024 को अड्डेबाज चेकिंग के दौरान ग्राम सांकरा निवासी शंकर कुमार धृतलहरे नामक व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके मोबाईल में कट्टा जैसे हथियार के साथ फोटो मिला जिसके बारे में पूछने गोलमोल जवाब देने लगा जिसे सख्ती से पूछताछ किया गया तो घर में रखा होना बताया जिसे आरोपी के घर जाकर उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। कट्टा के बारे में आरोपी ने बताया की यह कट्टा उसके पिताजी के द्वारा खरीद के लाया गया था आरोपी के पिता की मृत्यु सन 2021 में हो चुकी है आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी पूर्व में थाना तिल्दा के अपराध क्रमांक -13/2022 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट, के मामले में जेल जा चुका है।

आरोपी- शंकर कुमार धृतलहरे पिता धरम दास धृतलहरे उम्र 24 साल वार्ड क्र0 01 सांकरा, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here