Home Breaking तीन दिवसीय महिला सरपंचों के लिए प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

तीन दिवसीय महिला सरपंचों के लिए प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

61
0

तीन दिवसीय महिला सरपंचों काप्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

अनिल उपाध्याय: खातेगांव पंचायत राज संचालनालय द्वारा प्राप्त आदेशानुसार ट्रांसफॉर्म रुरल इंडिया द्वारा तीन दिवसीय महिला सरपंचों का जेंडर एवं पंचायत राज पर होटल सुंदरम खातेगांव में 28 से 30 अगस्त तक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशिक्षण कर्ता श्रीमति शिप्रा आर्या द्वारा प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जीवन में जेंडर का प्रभाव, विभिन्न जेंडर द्वारा निभाई जाने वाली उत्पादक एवं सामुदायिक भूमिकाओं का समझ बनाना, संसाधनो और संस्थाओं तक पहुंच और नियंत्रण का समझ बनाना, गांव का मानचित्रण एवं ग्राम सभा की भूमिका, हक एवं अधिकार को समझना, हरेक जेंडर के व्यवहारिक एवं रणनीतिक आवश्यकताओं को समझना और योजनाओं के विभिन्न घटकों में उनका एकीकरण करना, हिंसा के प्रकार और उनके प्रभाव एवं जीवन के चरण आदि विषयों के बारे में विस्तृत समझ बनाई साथ ही कैसे अपने पंचायत विकास योजनाओं में महिलाओं, बच्चियों के मुद्दे सामिल हो और जीपीडीपी एवं वीपीआरपी को इंटीग्रेटेट करके कैसे एक बेहतर ग्राम पंचायत की कार्य योजना बने और पंचायत में महिला एवं पुरुष में भेदभाव रहित विकास कार्य हो सके उसको लेकर उपस्थित सभी महिला सरपंचों ने समझा इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री के पी राजोरिया सर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला सरपंचों का उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम का समापन सीईओ सर एवं महिला सरपंचों का आपस में संवाद के साथ हुआ इस अवसर पर प्रशिक्षण में उपस्थित सभी महिला सरपंचों, प्रशिक्षण कर्ता शिप्रा आर्या, आजीविका मिशन से कीर्ति मिश्रा एवं सीईओ सर के प्रति ट्रांसफार्म रुरल इंडिया से एसोसिएट प्रैक्टिशनर श्री लेखराम गुर्जर एवं पार्वती नायर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here