Home Breaking कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर नगर निगम जोन कार्यालय...

कांग्रेस पार्षद दल ने जन समस्याओं को लेकर नगर निगम जोन कार्यालय नम्बर 8 और 16 में किया प्रदर्शन

61
0
Oplus_131072

न्यूज डेस्क जबलपुर रिपोर्ट रोहित नैय्यर: जबलपुर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा विगत दिनों बैठक के दौरान लिए गए निर्णय के अनुरूप नगर निगम के जोन क्रमांक 8 और 16 कार्यालय के अंतर्गत आने वाले वार्डों की जन समस्याओं को लेकर पूर्व केैबिनेट मंत्री विधायक लखन घनघोरिया एवं नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा तथा कांग्रेस पार्षद दल ने उग्र प्रदर्शन एवं नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं द्वारा मंडी मदार टेकरी में एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए भानतलैया स्थित नगर निगम जोन क्रमांक 8 और 16 का घेराव कर प्रदर्शन किया।

पूर्व केैबिनेट मंत्री विधायक लखन घनघोरिया एवं नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद गुलाम हुसैन, वकील अंसारी, मुकीमा याकूब अंसारी, कलीम खान, प्रमोद पटेल, शफीक हीरा, राकेश पाण्डे, शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी, विधायक प्रतिनिधि संजय अहिरवार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष आजम खान ने बताया है कि घमापुर से रद्दी चौकी की सड़क जिसका निर्माण 1 वर्ष पूर्व ही कियागया था जो वर्तमान में अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। नगर निगम नगर सत्ता के महापौर के राज में निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शहर के अंदर डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का कार्य नगर निगम ने अपने हाथों ले लिया है परंतु निगम के पास पर्याप्त संसाधन एवं संचालन की व्यवस्था न होने के कारण डोर टू डोर का कार्य चर मरा गया है और जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुये हैं, जिसका खामियाजा घर के परिवार वालों को उठाना पड़ रहा है। विगत दिनों इस शहर में भारी बारिश के दौरान गली कुलियों एवं मुख्य मार्गाें में पानी लबालब भर गया जिससे आम नागरिकों का निकलना दूभर हो गया। इसका मूल कारण स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत साफ-सफाई के प्रति होने वाला भ्रष्टाचार उजागर होता है। नालियों एवं गलियों में स्थाई रूप से पानी भरे होने के कारण मच्छर-मक्खी एवं जल जीवों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं की खरीदी तो होती है परंतु दवाओं का छिड़काव नहीं हो रहा है। वहीं इस वर्षा ऋतुकाल में आम जनता को सप्लाई किया जाने पेयजल भी मटमैले रूप में प्राप्त हो रहा है जिससे डायरिया, हैजा, डेंगु, चिकन गुनिया, स्र्वाइंन फ्लू, मलेरिया एवं अन्य गंभीर बीमारियों का संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। आम जनता को होने वाली पेयजल की सप्लाई में यथा शीघ्र सुधार किया जाये नहीं तो शहर में गंभीर बीमारियाॅं देखने को मिलेंगी। जबलपुर शहर में जहाॅं-जहाॅं सीमेंट सड़क एवं डामलीकृत सड़क बनी हुईं हैं वे आधे वर्षा काल में ही उखड़ी नजर आ रही हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं जिससे सड़क में चलने वाले नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here