तिल्दा नेवरा : डॉक्टर खूबचंद बघेल शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव में स्वामी आत्मानंद जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कि गई । विद्यापीठ के बच्चों द्वारा गीत,भजन का आयोजन किया गया ।जिसमें स्वामी जी के आदर्शों को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनीष कुमार वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत ताराशिव ने स्वामी आत्मानंद जी के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वामी जी का जन्म 6 अक्टूबर 1929 को रायपुर जिला के बरबंदा गांव में हुआ था ।उनकी माता का नाम भाग्यवती देवी एवं पिता का नाम धनीराम वर्मा था। पांच भाई और एक बहन में तुलेंद्र सबसे बड़े थे ।जो बाद में स्वामी आत्मानंद के नाम से प्रसिद्ध हुए। 27 अगस्त 1989 को स्वामी जी स्वर्ग सिधारे।कार्यक्रम पश्चात विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संत राम वर्मा अध्यक्ष टी पी शर्मा, अरुण बाला (पूर्व सरपंच),केवरा वर्मा ,विद्या वर्मा, सरस्वती वर्मा, चंपा वर्मा ,रुचिका ,दीप्ति सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।