Home Breaking देवभोग नगर पंचायत घोषित,सीमा में सोनामुंदी और झराबहाल हुआ शामिल

देवभोग नगर पंचायत घोषित,सीमा में सोनामुंदी और झराबहाल हुआ शामिल

50
0

पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी समेत भाजपा संगठन ने नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौप किया था मांग

न्यूज डेस्क गरियाबंद : नगरीय निकाय चुनाव की तिथि का एलान होने से पहले भाजपा सरकार ने देवभोग को नगर पंचायत बनाने की फाइल पर अंतिम मुहर लगा दिया। नगरीय प्रशासन एवम विकास विभाग द्वारा जारी छत्तीसगढ़ राज पत्र में इसकी अधिकृत घोषणा कर दी गई है।राज पत्र के मुताबिक नगरीय सीमा क्षेत्र में डोहल पंचायत के आश्रित ग्राम झारबहाल ओर मूंगझर पंचायत के सोनामुंदी ग्राम को भी शामिल कर लिया गया है।दरअसल कांग्रेस सरकार में नगर पंचायत का एलान कर फाइल लटका दिया गया था,जबकि जिले के कोपरा को नगर पंचायत बना दिया गया था। 8 अगस्त को पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में जिला संगठन के वरिष्ट कई पदाधिकारी उप मुख्यमंत्री अरुण साव से भेंट कर,जनभावना के अनुरूप नगर पंचायत की रुकी फाइल पर कार्यवाही करने का आग्रह किया था।मंत्री ने मांग पर त्वरित कार्यवाही कर 21 अगस्त को नगर पंचायत घोषित कर दिया गया।1 सितंबर से 1300 वाटर सोर्स की होगी जांच_मांझी ने आयरन फ्लोराइड प्रभावित देवभोग ब्लॉक के सभी पेय जल स्रोत की जांच की मांग भी मंत्री साव के समक्ष रखा था।इस मांग पर भी सुनवाई हुई। पीएचई विभाग 1 सितंबर से देवभोग के सभी 1300 जल स्रोतों की जांच करेगी ।इसके लिए विभाग ने 5 सदस्ययि टीम गठित कर दिया है।सरकार के प्रति जताया आभार_ गोवर्धन मांझी ने कहा की भाजपा सरकार की यही खासियत कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करता है ,मांग पर सरकार की सुनवाई इस बात का प्रमाण है की प्रदेश को बनाने वाली सरकार प्रदेश को संवारने के लिए भी आतुर है।मांझी ने मंत्री अरुण साव व सीएम विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here