पुलिस को मिली सफलता शिक्षक हरेंद्र सेंधव पर गाड़ी चढ़ाने वाला आरोपी पुलिस हिरासत मे पिकअप वाहन जप्त ,कर मवेशी को कुसमानिया गौशाला में छुड़वाया
अनिल उपाध्याय: खातेगांव शिक्षक हरेंद्र सेंधव को जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ा कर भागने वाले पिक अप वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जप्त किया गया एवं उसमें भरे हुए मवेशी को कुसमानिया गौशाला में छुड़वाया गया।आरोपी की गिरफ्तारी मे कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी का महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा हे।हरणगांव थाना परभारी शुभम सिंह परिहार ने बताया की 23 अगसत 2024 को ग्राम ओंकारा शासकीय स्कूल के शिक्षक श्री हरेंद्र सेंधव को फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिक अप वाहन क्रमांक MP 37 ZD 3030 में गोवंश भरकर जा रहे हैं ।उक्त सूचना के बारे श्री हरेंद्र सेंधव ने पुलिस को बताया एवं स्वयं भी सड़क किनारे निकलते हुए आने जाने वाले वाहनों को देखते रहे। इसी दौरान उक्त नंबर का पिक अप वाहन श्री हरेंद्र सेंधव को आता हुआ दिखाई देने पर उनके द्वारा उक्त पिक अप वाहन को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तभी उक्त पिक अप वाहन के चालक द्वारा श्री हरेंद्र सेंधव को जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ा दी और पिक अप लेकर भाग गया। श्री हरेंद्र सेंधव को इस घटना में उनके बांए पैर की हड्डी टूट गई । तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल भिजवाया गया और उनकी रिपोर्ट पर थाना हरण गांव द्वारा धारा 109 बी एन एस का पंजीबद्ध किया गया एवं उक्त पिक अप वाहन की तलाश की गई। उक्त पिक अप वाहन चालक पिक अप को सिंगार चोरी गांव में खड़ा करके फरार हो गया। इसके बाद पिक अप वाहन को जप्त किया गया एवं उसमें भरे हुए मवेशी को कुसमानिया गौशाला में छुड़वाया गया एवं पिक अप वाहन को थाना हरण गांव पर सुरक्षित खड़ा करवाया गया। सम्पूर्ण घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। श्री सम्पत उपाध्याय पुलिस अधीक्षक महोदय देवास, आकाश भूरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कन्नौद, केतन अदलक एसडीओपी महोदय कन्नौद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उक्त पिक अप वाहन के फरार चालक आरोपी की तलाश की गई एवं साइबर सेल की मदद से उक्त पिक अप वाहन चालक के आरोपी आशु कुरेशी पिता हबीब कुरेशी निवासी आष्टा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वर्तमान में हरेंद्र सेंधव का यूनिक अस्पताल इंदौर में इलाज चल रहा है।