Home Breaking जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे भक्तः यादव समाज ने...

जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे भक्तः यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा, सजीव झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

97
0

न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश रिपोर्ट-अनिल उपाध्याय : खातेगांव नगर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यादव समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न जीवंत झांकियों के माध्यम से अलग-अलग संदेश दिए गए।यादव समाज की ओर से हर वर्ष झांकियों के माध्यम से कुछ नया करने का प्रयास रहता है। जगन्नाथपुरी की तर्ज पर लकड़ी का रथ तैयार करवाया गया। जिस पर लड्डू गोपाल विराजित थे और समाज के युवा इस रथ को रस्सी के सहारे खींच रहे थे। रथ को विधायक आशीष शर्मा ने भी खींचा और जय श्री कृष्ण जय कारे लगाए।शोभायात्रा यादव मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कृष्ण मंदिर पहुंची। जहां भगवान श्रीकृष्ण को नए वस्त्र अर्पण किए गए। जिसके बाद राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ।पूरे यात्रा मार्ग पर अनेक सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जवाहर चौक पर विधायक आशीष शर्मा, नप अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। चल समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज के युवा वरिष्ठ जनों ने व्यवस्था संभाले रखी।ये झांकियां थी शोभायात्रा में शामिल

श्रीकृष्ण व्यायाम शाला के अखाड़े के खिलाड़ियों ने जबरजस्त करतब दिखाए। छोटी-छोटी लड़कियों ने शानदार कलाबाजी दिखाई। वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज और उनके शिष्यों को झांकी के माध्यम से दिखाया गया। पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता, अभिमन्यु का चक्रव्यूह में फंसना, सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु की फांसी, झांज-नगाड़ों के साथ युवाओं की टोली, श्रीकृष्ण-राधा की जीवंत झांकी ने सभी का मन मोह लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here