रांझी मैं माताओं, बहनों ने अपने हाथो से भगवान श्रीकृष्ण जी का रथ खींच कर शोभा यात्रा निकाली
भारी संख्या में माहिलाये शोभा यात्रा में हुई शामिल
न्यूज डेस्क मध्यप्रदेश: जबलपुर भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल श्री कृष्ण शोभायात्रा दुर्गा मंदिर प्रांगण रांझी से प्रारंभ हुई।रामदास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण जी के लडूगोपाल की मनमोहक झांकी, जीवांत झांकी, ढोल, बैंड, बघ्घी, कृष्ण और गोपियो का चलित नितृय भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।शोभायात्रा श्री दुर्गा मंदिर में श्री कृष्ण भगवान के पूजन के तत्पश्चात बजरंग नगर से प्रारंभ होकर अमर नगर, किशन होटल, मस्ताना चौक रास्ते भर श्रीकृष्ण भक्तों एवं समाज सेवी संस्थाओं ने पूजन अर्चन किया एवं अन्य- अन्य प्रकार के फल मिष्ठान का वितरण किया तत्पश्चात श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंच कर पंडित जी एवं सभी कृष्ण भक्तों ने लड़ूं गोपाल जी का विधी- विधान से पूजन, अर्चन, आरती करते हुए श्री राधाकृष्ण भगवान को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। जिसके पश्चात सेकंडों की संख्या में शामिल माताएं बहनें, बुजुर्गो, युवाओं को प्रसाद वितरण करते हुए शोभा यात्रा सम्पन्न हुई।