हिरमी – रावन : ज्ञानोदय स्कूल हिरमी,रावन, सुहेला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चे कृष्ण व राधा की पोशाकें पहन कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा की सुन्दर झांकियां निकाली। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर बांसूरियां बनाई। पांचवीं कक्षा के बच्चों ने श्री कृष्ण के जीवन से संबधित बहुत सुंदर नृत्य करके माहौल कृष्यमय कर दिया। बच्चों ने दही हांडी का भी सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए हांडी फोड़ी। स्कूल प्रिंसिपल के. आर. बघेल ने बताया कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं। इस मौके पर ज्ञानोदय सुहेला में कक्षा एक से कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने कक्ष के बाहर बोर्ड पर राधा कृष्ण तथा उनसे जुड़ी वस्तुओं के चित्र बनाकर अध्यापकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं ज्ञानोदय शिशु मंदिर सुहेला के प्रधानाचार्य किरन बंजारे ने उपस्थित छात्र छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें अपने कर्तव्यों को पूरा करने तथा बिना किसी स्वार्थ के कर्म करने सहित समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा मिलती है । उन्होंने बताया कि कृष्ण के विषय में गुरू ग्रंथ साहिब में एक क्रिसनं सर्व देवा देव देवा त आत्मा लिखा है।