न्यूज डेस्क दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्मे पिछले साल से लगातार फ्लॉप हो रही हैं। इस साल ही अक्षय की तीन फिल्में फ्लॉप है चुकी हैं। इस साल अक्षय के तीन फिल्म रिलीज हुई थी और तीनों ही फिल्म फ्लॉप हो चुकी हैं। इस साल के अप्रैल महीने में अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने प्रोड्यूसर का 200 करोड़ से ज्यादा डूबाया था।’बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म 30 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई थी। 15 अगस्त को अक्षय की फिल्म ‘खेल खेल में’ रिलीज हुई हैं। और यह फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है।
अक्षय की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। लेकिन आज भी अक्षय का नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में हैं। आज भी अक्षय करोड़ों की फीस ले रहे हैं।फोर्ब्स के रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान इंडिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं। शाहरुख एक फिल्म के लिए 150-200 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। शाहरुख के बाद दूसरे नंबर पर रजनीकांत और तीसरे नंबर पर थलपति विजय है। रजनीकांत एक फिल्म के लिए 115 से 270 करोड़ और थलपति विजय 130 से 250 करोड़ चार्ज करते हैं।फोर्ब्स के लिस्ट के चौथे नंबर पर आमिर खान का नाम और पांचवे पर प्रभास का नाम हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आमिर एक फिल्म के लिए 100-275 करोड़ और प्रभास 100-200 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। इस लिस्ट के छठे नंबर पर अजित कुमार का नाम हैं।
अजित कुमार एक फिल्म के लिए 105-165 करोड़ फीस लेते हैं। सलमान खान का नाम सातवें नंबर पर हैं। सलमान एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ फीस लेते हैं।सलमान खान के बाद आठवें नंबर पर कमल हासन हैं और नौवें नंबर पर अल्लू अर्जुन हैं। कमल हासन एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ फीस लेते हैं और अल्लू अर्जुन 100 से 125 करोड़ फीस लेते हैं। इस लिस्ट के दशवे नंबर पर अक्षय का नाम हैं। दशवे नंबर वाले अक्षय भी करोड़ों फीस लेते हैं। अक्षय एक फिल्म के लिए 60-145 करोड़ फीस लेते हैं।