न्यूज डेस्क छत्तीसगढ़: जगदलपुर से 35 किलामीटर की दूरी पर स्थित यह मनमोहक जलप्रपात पर्यटकों का मन मोह लेता है। पर्यटक इसकी मोहक छटा में इतने खो जाते हैं कि यहाँ से वापिस जाने का मन ही नहीं करता। मुनगाबहार नदी पर स्थित यह जलप्रपात चन्द्राकार रूप से बनी पहाड़ी से 300 फिट नीचे सीढ़ी नुमा प्राकृतिक संरचनाओं पर गिरता है, पानी के गिरने से बना दूधिया झाग एवं पानी की बूंदों का प्राकृतिक फव्वारा पर्यटकों को मन्द-मन्द भिगो देता है। और काफी संख्या में लोग यह दृश्य को देखने पहुंचते हैं और साथ ही काफी संख्या लोग यहाँ स्नान करते है जिसमें बच्चे युवा और महिलायें जिससे सिर्फ महिलाओं को कपड़े चेंज करने के लिए काफी परेशानीओं का सामना करना पड़ता है सरकार रखरखाव के नाम पर लाखों खर्च कर रही है मगर एक चेंजिंग रूम नहीं बना जिससे महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं वहीं मौजूद महिलाओं का कहना है कि अगर चेंजिग रूम बन जाए तो इसमें और चार चांद आ जाए लोगों का कहना है कि पर व्यक्ति से ₹50 शुल्क लिए जाते हैं परंतु व्यवस्था कुछ नही हैं।